दुनिया

Narendra Modi Russia Visit: PM मोदी रूस-ऑस्ट्रिया के दौरे पर रवाना, 2001 में पहली बार पुतिन से मुलाकात के बाद ऐसे हुई उनसे पक्की दोस्ती

Narendra Modi Russia Visit Update: भारतीय प्रधानमंत्री मोदी 5 साल बाद आज ​फिर रूस के दौरे पर गए हैं. वे 2 साल बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं, और दोनों की पहली मुलाकात 2001 में हुई थी. सोमवार, 8 जुलाई 2024 को पीएम मोदी जब रूस जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उन्‍होंने पुरानी यादों को एक आलेख के जरिए सबसे साझा किया. उन्‍होंने कहा कि अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने Narendramodi.in पर बताया, “मैं आज 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की आधिकारिक यात्रा पर जा रहा हूं और अगले तीन दिनों में यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की मेरी पहली यात्रा होगी.” उन्‍होंने कहा कि भारत और रूस के बीच पुरानी और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले दस वर्षों में आगे बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों के बीच आदान-प्रदान के क्षेत्र शामिल हैं.

उन्‍होंने कहा, “रूस और ऑस्ट्रिया का मेरा दौरा इन देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की पुरानी दोस्ती है. मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं.”

रूस से जुड़ी पीएम मोदी की यादें

गौरतलब है कि भारत और रूस के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों की जड़ें बहुत गहरी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान और भी मजबूत किया है. X.com पर Modi Archive के एक पोस्‍ट में पीएम मोदी के रूस से जुड़ाव को जाहिर किया गया है.

नरेंद्र मोदी की रूस की पहली यात्रा 6 नवंबर, 2001 को हुई थी, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भारत रूस शिखर सम्मेलन की वार्ता के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मास्को गए थे.

2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रूस की यात्रा को याद करते हुए कहा कि 2001 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरी पहली मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि एक छोटे से राज्य से होने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नया होने के बावजूद, राष्ट्रपति पुतिन मेरे साथ बहुत सम्मान से पेश आए, जिससे पक्‍की दोस्ती के दरवाजे खुल गए.

2001 में पहली बार पुतिन से मिले थे

2001 की रूस यात्रा के दौरान, तत्‍कालीन सीएम मोदी ने अपने राज्य गुजरात और रूस के एक राज्य (Astrakhan) के बीच एक प्रोटोकॉल समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जिसमें दोनों राज्य पेट्रो और हाइड्रोकार्बन क्षेत्रों, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में एक साथ काम करने पर सहमत हुए.

बाद के वर्षों में, कई यात्राओं के माध्यम से पीएम मोदी और रूसी राष्‍ट्रपति पुतन की दोस्‍ती मजबूत हुई. उल्लेखनीय रूप से, 2006 में, मोदी ने रूस के राज्‍य Astrakhan का फिर दौरा किया और वहां के गवर्नर अलेक्जेंडर झिलकिन से मुलाकात की, और सहयोग के लिए प्रोटोकॉल समझौते को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया.

रशियन बोली सुनकर चौंक गए थे रूसी

2009 में, उन्हें चौथे इंटरनेशनल एनर्जी वीक को संबोधित करने और 9वें रूसी तेल और गैस वीक कॉन्फ्रेंस में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था. तब उन्‍होंने रूसी भाषा में प्रस्तुति देकर रूसी व्यापारियों को चौंका दिया था. उनकी मुलाकातों ने गुजरात-रूस साझेदारी की नींव रखी, खासकर ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में.

आज उनके इस मजबूत रिश्ते का लाभ देश को मिल रहा है.

– भारत एक्‍सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

The Order of Mubarak Al Kabeer: PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, यह 20वां इंटरनेशनल अवार्ड

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…

2 hours ago

यूपी सीएम ऑफिस का ‘X’ हैंडल Social Media पर छाया, छह मिलियन हुई फॉलोअर्स की संख्या

यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता…

3 hours ago

पीएफ घोटाले में फंसे रॉबिन उथप्पा? अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी…

3 hours ago

Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता, प्राधिकरण की ओर से खर्च किए जाएंगे 45 से 50 लाख

महाकुंभ 2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक…

3 hours ago

भारत का हरित क्षेत्र 1,445 वर्ग किलोमीटर बढ़ा, इन राज्यों में वन और वृक्ष सबसे ज्यादा बढ़े

मध्य प्रदेश इस क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसके पास 85,724 वर्ग किमी का कुल…

3 hours ago

Kiss Side Effect: एक किस ने कैसे युवक को मौत के मुहाने पर ला दिया

प्यार और रोमांस में अक्सर ऐसे पल आते हैं जो जीवनभर यादगार बन जाते हैं…

3 hours ago