4th Red Sea International Film Festival: सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित चौथे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के प्रतियोगिता खंड में बांग्लादेश के मकसूद हुसैन की फिल्म ‘साबा’ की बड़ी चर्चा है. इसी साल बांग्लादेश में हुए सांप्रदायिक दंगों की छाया में यह फिल्म देश की अंतहीन गरीबी और जीवन संघर्षों की कई अनकही कहानियां सामने लाती है. पूरी फिल्म यूरोपीय नवयथार्थवादी ढांचे में बनी है. जमाने के बाद विश्व सिनेमा में किसी ऐसी बांग्लादेशी फिल्म ने दस्तक दी है, जो दूर तलक जाएगी.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक निम्नवर्गीय बस्ती के जनता फ्लैट में रहने वाली 25 साल की लड़की साबा करीमी (महजबीन चौधरी) के दुखों का कोई अंत नहीं है. पैसे की कमी के कारण उसकी पढ़ाई छूट चुकी है. उसका पिता सबको भगवान भरोसे छोड़कर नार्वे भाग चुका है. वह उस छोटे से जनता फ्लैट में अपनी बीमार मां शीरीन (रुकैया प्राची) के साथ रहती हैं. दिल की मरीज उसकी मां को कमर के नीचे लकवा मार गया है.
फ्लैट में कैद दो औरतें
यह एक अजीबोगरीब स्थिति है कि एक ही फ्लैट में दो औरतें कैद हैं. शीरीन शारीरिक रूप से कैद है, क्योंकि वह अपने से हिल-डुल भी नहीं सकती जबकि उसकी बेटी साबा भावनात्मक रूप से कैद है, क्योंकि वह अपनी मां को अकेले मरता हुआ नहीं छोड़ सकती. कई बार दोनों औरतों की ऊब और निराशा एक दूसरे पर भारी पड़ती है. बिस्तर पर पड़ने के बाद से शीरीन ने बाहर की दुनिया नहीं देखी हैं. दोनों के लिए यह कैद जानलेवा है.
साबा को घर चलाने के लिए ढाका के एक हुक्का बार में नौकरी करनी पड़ती है. पहले तो मैनेजर अंकुर उसे नौकरी देने से इनकार कर देता है, क्योंकि एक तो उस बार में लड़कियां काम नहीं करती, दूसरे बार में देर रात तक कोई लड़की कैसे काम कर सकती है. धीरे-धीरे साबा बार मैनेजर अंकुर से दोस्ती कर लेती है, ताकि वह उसे काम के बीच एक घंटे के लिए घर जाकर मां की देखभाल के लिए छुट्टी दे दे.
वह बीच में भागती दौड़ती घर आती हैं और अपनी मां का डायपर बदलती है. दवा और खाना देती है और दरवाजा बंद करके ड्यूटी पर आ जाती है. उदासी ऊब और लाचारी में उसकी आखिरी उम्मीद अंकुर है, जो किसी तरह पैसा जमाकर फ्रांस भाग जाना चाहता है. वह अक्सर बार से कुछ चीजें चुरा लेता है. वह साबा में दिलचस्पी लेने लगता है, क्योंकि उसकी पत्नी कैंसर से मर चुकी है और वह अकेला है, पर साबा के जीवन में इन सबके लिए कोई जगह नहीं है.
एक दिन शीरीन की सांस रुकने लगती है. अस्पताल में डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह देते हैं. ऑपरेशन के लिए एक लाख रुपये एडवांस जमा कराना है. साबा की मुश्किल है कि इतने रुपये कहां से लाए. वह अपने एक रिश्तेदार के यहां अपना फ्लैट गिरवी रखने की कोशिश करती है. पता चलता है कि उसके पिता ने किसी को पहले ही वह फ्लैट बेच दिया है.
नाटकीय घटनाक्रम
एक नाटकीय घटनाक्रम में साबा चोरी की बात बार के मालिक को बता देती है, जिसके बदले में वह उसे एक लाख रुपये एडवांस दे देता है. यह एक त्रासद स्थिति है कि साबा को अपनी मां की जान बचाने के लिए अपने प्रेमी को पकड़वाना पड़ता है. उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. उसका तीन महीने का वेतन रोक लिया जाता है और इस तरह फ्रांस जाने का सपना अधूरा रह जाता है.
निर्देशक मकसूद हुसैन ने ढाका के निम्न मध्यवर्गीय जीवन का चित्रण बहुत गहराई से किया है. एक दृश्य में साबा और अंकुर घर और दफ्तर की दमघोंटू दुनिया से भागकर ढाका के फ्लाईओवर पर खुली हवा में बीयर पी रहे होते हैं कि तभी पुलिस आ जाती है. अंकुर जैसे-तैसे पुलिस को रिश्वत देकर मामला सुलझाता है.
ये भी पढ़ें: ‘‘भगवान राम का रोल करना हर अभिनेता का सपना होता है’’, Red Sea Film Festival में बोले रणबीर कपूर
दूसरे दृश्य में साबा अंकुर की मदद से अपनी मां को उठाकर एक पार्क में लाती है. उसकी मां पहली बार घर से बाहर की खुली हवा में सांस लेती है. पर वह अंकुर को पसंद नहीं करती. उसे लगता है कि वह साबा का फायदा उठाकर एक दिन भाग जाएगा. इसी वजह से जब साबा, अंकुर को खाने पर घर बुलाती है तो उसकी मां उसे बेइज्जत कर देती है. फिल्म बताती है कि गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है.
हर पल हिंसा की आहट
मकसूद हुसैन ने फिल्म में प्रकट हिंसा कहीं नहीं दिखाया है, लेकिन वातावरण में हर पल हिंसा की आहट सुनाई देती है. एक एक दृश्य को यथार्थवादी ढांचे में फिल्माया गया है. साबा की भूमिका में महजबीन चौधरी ने बेमिसाल काम किया है. अंतिम दृश्य में सारे झंझावातों के बाद जब साबा की मां शीरीन अस्पताल जाने से मना कर देती है, क्योंकि वह अपने घर में आखिरी सांस लेना चाहती है तो साबा दोबारा अंकुर के घर जाती है. दोनों का सामना होता है और एक अंतहीन मौन सब-कुछ कह देता है.
साबा फिल्म में कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं है, पर देश की गरीबी और लाचारी की विकलांग सच्चाई है. शीरीन की विकलांगता जैसे पूरे समाज के विकलांग होने का प्रतीक बन गई है. साबा की उम्मीद में भी नियति का ग्रहण लग चुका है. इसके बावजूद वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते जिंदगी की जंग लड़ रही है.
-भारत एक्सप्रेस
ग्रहों की चाल हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करती है, जिसमें प्रेम संबंध…
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा…
Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से आयोजित हुए…
पथानमथिट्टा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर चार साल तक 64…
कपिल मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरीश खुराना को मोती नगर से,…
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की…