दुनिया

26/11 Mumbai Attack: पाकिस्तानी गुनहगार तहव्वुर राणा को अमेरिकी अदालत से झटका, भारत लाने का रास्ता खुला

Tahawwur Rana News: 26/11 मुंबई हमले में शामिल तहव्वुर हुसैन राणा को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका में कैलिफोर्निया की अदालत ने झटका देते हुए फैसला सुनाया है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि है और इसके तहत तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है.

मामले की सुनवाई करने वाली अपीलीय अदालत ने अपने फैसले में कहा है, “भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा को प्रत्यर्पित किए जाने की अनुमति है.” तहव्वुर हुसैन राणा (63) ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी और अमेरिका के अपीलीय अदालत में याचिका की थी.

मुंबई हमले का गुनहगार राणा

अदालत ने तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका खारिज कर दी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसला सुनाया कि आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भागीदारी को लेकर उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है. पैनल ने माना कि तहव्वुर हुसैन राणा का कथित अपराध संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि की शर्तों के अंतर्गत आता है.

तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकी हमले में वांछित

इस फैसले के बाद तहव्वुर राणा के जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले में वांछित है. तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी है. उस पर भारत की आर्थिक राजधानी मुबई में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी संगठन को मदद देने के भी गंभीर आरोप हैं.

मुंबई हमले की तस्वीर

अदालत ने राणा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान करने के अलावा डेनमार्क में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की नाकाम साजिश रचने का भी दोषी ठहराया. हालांकि, राणा के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का विकल्प है. भारत में अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए राणा के पास सभी कानूनी विकल्प खत्म नहीं हुए हैं.

2008 में 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई को दहलाया था

बता दें कि साल 2008 में पाकिस्तान से नाव के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी मुंबई में दाखिल हुए थे. उन आतंकियों ने करीब 60 घंटे तक मुंबई को बंधक बनाए रखा था. इस दौरान आतंकियों ने 160 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना में 26 विदेशी नागरिक भी मारे गए थे. इस हमले से पूरा देश स्तब्ध रह गया था.

मुंबई हमले की तस्वीर

166 लोग मारे गए थे, बाद में आतंकी कसाब को फांसी हुई

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 9 आतंकियों को मार गिराया था. जबकि, एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया. जिसे बाद में फांसी की सजा सुनाई गई. नवंबर 2012 में उसे फांसी पर लटका दिया गया.

तहव्वुर हुसैन राणा ऐसे बना था कनाडा का नागरिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना में पूर्व चिकित्सा अधिकारी तहव्वुर हुसैन राणा 1990 में कनाडा चला गया था. शिकागो जाने से पहले वह कनाडा का नागरिक बन गया.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

4 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

6 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

7 hours ago