दुनिया

Pakistan में पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने किया हमला, कुछ दिन पहले ही मस्जिद को बनाया था निशाना

Terrorist Attack in Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में आतंकवादियों ने कोहराम मचा रखा है. बीते दिनों पेशावर की मस्जिद में धमाके के बाद आज एक और आतंकी हमला हो गया. इस बार आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है.

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के मियांवाली (Mianwali) जिले में मंगलवार रात एक पुलिस स्टेशन (Attack on Police Station) पर आतंकवादी हमला हुआ है. भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भागे आतंकवादी

मिली जानकारी के अनुसार आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने थाने पर हमला बोल दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई और गोलाबारी होने के बाद आतंकवादी भाग गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई दो घंटे से अधिक समय तक जारी रही.

जिला पुलिस अधिकारी, मियांवाली, मुहम्मद नावेद ने इस हमले के बाद अपने बयान में कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लगभग 20 आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से लैस होकर मंगलवार रात मकरवाल पुलिस थाने पर हमला किया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हालांकि उन्हें खदेड़ दिया. वहीं सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार पुलिस थाने पर यह हमला मंगलवार की रात करीब नौ बजे तब शुरू हुआ.

दुर्गम इलाके का फायदा उठा भागे आतंकवादी

पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमों द्वारा उग्रवादियों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिलने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया. हमला करने वाले आतंकवादी दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

इस इलाके में ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र है जो कोयले की खानों के लिए जाना जाता है. उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. पाकिस्तान में पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने कहा कि आतंकवादी टीटीपी के थे.

मस्जिद में किया था आत्मघाती बम धमाका

बताया जा रहा है कि हाल ही में इसी आतंकी संगठन के एक सदस्य ने पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका किया था. थाने पर आतंकियों द्वारा स्वचालित हथियारों के साथ मकरवाल पुलिस थाने पर भारी गोलीबारी से कुछ दिन पहले ही इसे अंजाम दिाय गया था. इस हमले मं 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

इसे भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, तोशखाना मामले में 7 फरवरी को तय होंगे आरोप

टीटीपी करती रही है पाकिस्तानी इलाकों में हमला

हालिया घटना इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अब तक पुलिस थानों और जांच चौकियों को निशाना बनाने वाली टीटीपी ने अब पंजाब प्रांत में अपनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है.

Rohit Rai

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

4 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago