दुनिया

Israel Hamas War: हमास के कब्जे से छूटकर आई महिला ने बयां किया दर्द, बोली- नरक से निकलकर आए हैं

इजरायल-हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है. जिसमें अब तक इजरायल की तरफ से किए गए हमले में पिछले 24 घंटे में करीब 700 लोगों की मौत हो गई. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. हमले में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. इसी बीच इजरायल के युद्ध क्षेत्र से जान बचाकर आई एक महिला ने आप बीती सुनाई है. उसका कहना है कि बंधक बनाए गए लोग नरक जैसी जिंदगी जी रहे हैं. महिला ने कहा कि इजरायल ने हमास की धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते बंधकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हमला बोल दिया था. जिसमें 1400 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद हमास आतंकियों ने सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. हमास ने धमकी दी थी कि अगर इजरायल गाजा पर हमले करता है तो हर हमले के साथ एक नागरिक की हत्या करेंगे. बंधक बनाए गए नागरिकों में योचेवेद लिफशिट्ज नाम का एक व्यक्ति भी था. मंगलवार को योचेवेद लिफशिट्ज और एक अन्य महिला को हमास आतंकियों ने दो हफ्ते के बाद रिहा कर दिया.

हमास की कैद से छूटकर आई महिला

हमास की कैद से छूटकर तेल अवीव पहुंची महिला ने बताया कि ” मैं नरक से गुजर चुकी हूं हमने नहीं सोचा था या पता था कि हम इस स्थिति में पहुंच जाएंगे.” 85 वर्षीय योचेवेद लिफशिट्ज ने CNN से बात करते हुए कहा कि उन्हें पहले मोटरसाइकिल के पीछे लटकाकर ले जाया गया. इस दौरान उनकी पिटाई भी की गई. बाद में कुछ किलोमीटर गीली जमीन पर चले. जहां जमीन में सुरंगों का एक जाल बिछा हुआ है.

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: आखिरकार गाजा में दाखिल हुई इजरायल की सेना, हमास दाग रहा एंटी टैंक मिसाइलें, अब आर-पार की लड़ाई

गाजा पर हो रहे हवाई हमले

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर किए जा रहे हवाई हमले से पूरा का पूरा शहर खंडहर में तब्दील हो गया है. जिसको लेकर WHO ने कहा कि हमले की वजह से गाजा के ज्यादातर अस्पतालों ने काम करना बंद कर दिया है. लगातार जारी हवाई हमले के डर से 72 स्वास्थ्य यूनिट में से 46 पूरी तरह से बंद हो गई हैं. इसके अलावा 35 अस्पतालों में से 12 अब तक पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक

पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…

3 mins ago

CBI ने जेएनसीएच न्हावा शेवा के पूर्व प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप पत्र किया दाखिल

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…

6 mins ago

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

31 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

49 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

54 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

1 hour ago