Bharat Express

Israel Hamas War: आखिरकार गाजा में दाखिल हुई इजरायल की सेना, हमास दाग रहा एंटी टैंक मिसाइलें, अब आर-पार की लड़ाई

Israel Vs Hamas: पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को 17 दिन हो गए हैं. 23 अक्‍टूबर को इजरायल के सैनिक पहली बार गाजा में हमास के लड़ाकों से भिड़े. इजरायल के सैकड़ों गाजा की ओर कूच करते नजर आए. अब वहां जमीनी कार्रवाई की जाएगी..

Israel Hamas Gaza War

इजराइली सेना पहली बार गाजा में हमास लड़ाकों से भिड़ने उतरी.

Israel Hamas Gaza War update: इजरायल और हमास की जंग शुरू हुए 17 दिन हो गए हैं, इस मर्तबा हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं. अब इजरायल की सेना गाजा पट्टी में दाखिल हो चुकी है. वहीं, इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पट्टी में रात भर हवाई हमले किए. फिलिस्‍तीनी अथॉरिटी के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे में इजरायल के हमले में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि अभी तक गाजा पट्टी में सीमित हमले ही किए गए हैं. अब इजरायली सैनिक जमीनी कार्रवाई के लिए गाजा में घुसने लगे हैं.

पहली बार गाजा में हमास से भिड़े इजरायली सैनिक

द टाइम्‍स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इजरायली सैनिक गाजा में रेड के लिए घुस चुके हैं. आज गाजा की धरती पर इजरायली सैनिकों की पहली बार हमास के लड़ाकों के साथ भिड़ंत हुई. जहां बंधक बनाए इजराइलियों को ढूंढ़ने के लिए घुसे सैनिकों पर हमास के लड़ाकों ने एंटी-टैंक मिसाइल दागीं. हमास ने दावा किया है कि उसके जवाबी हमले में इजरायली सैनिक अपने टैंक छोड़कर भाग निकले. एक इजरायली सैनिक का शव मिला है, जो हमास से भिड़ंत में मारा गया.

israel army weapon

पहले लड़ाकू विमानों से मचाई तबाही, फिर गाजा में सैनिक भेजे

इससे पहले इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार सुबह पूरे गाजा के अलग-अलग इलाकों में बमबारी की. इसमें वह इलाका भी शामिल है जहां फिलस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था. बता दें कि इजरायल की थलसेना के जवान पिछले कई दिनों से गाजा पट्टी को घेरे हुए थे, और वे सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे. इजरायली सैन्‍य अधिकारियों का कहना है कि वे गाजा में घुसकर हमास का जमीनी नेटवर्क तबाह करेंगे.

यह भी पढ़िए: Israel Hamas War: जंग रुकवाने के लिए मिस्र में मीटिंग, अरब देश इजरायल के विरोध में, जानें किसने लिया न्यूट्रल स्टैंड?

Israel-Hamas-conflict-Gaza-war-GettyImages-1718833083

हमने इजरायली सेना के दो ठिकानों पर किए ड्रोन हमले- हमास

दूसरी ओर हमास ने दावा किया कि उसने इजरायली सेना की पोस्टों पर ड्रोन अटैक किया है. अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की अल-कासिम ब्रिगेड ने कहा- ‘हमने इजरायली सेना पर दो ड्रोन अटैक किए हैं. एक ड्रोन से इजरायली वायुसेना के हतजेरिम बेस को निशाना बनाया गया है. दूसरे से सिनाई डिवीजन के तस्लीम मिलिट्री बेस पर हमला किया गया है. इसमें इजरायल को बड़ा नुकसान हुआ है.’ खबर आ रही है कि इजरायली सेना के रेडियो पर संदिग्ध ड्रोन घुसपैठ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read