दुनिया

मोदी सरकार के शिक्षा में सुधार के प्रयासों की टाइम्स हायर एजुकेशन के चीफ ऑफिसर फिल बैटी ने की सराहना

Phil Baty Lauds PM Modi: टाइम्स हायर एजुकेशन के ग्‍लोबल अफेयर्स के चीफ ऑफिसर फिल बैटी ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा भारत की छवि को एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की. बैटी ने एक इंटरव्‍यू में कहा, “भारत को एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है जो एक उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में उसके विकास के अनुरूप हो.”

एक समाचार एजेंसी के साथ विशेष साक्षात्कार में बैटी ने कहा, “मुझे लगता है कि पीएम मोदी के सुधार उनके स्‍केल और बोल्‍डनेस में बहुत प्रेरणादायक हैं. इन दिनों हम एक ऐसे देश को देख रहे हैं जहां एजुकेशन की बहुत जरूरत है, जिसमें बड़ी युवा आबादी को इसकी पहुंच की जरूरत है. शिक्षा तक पहुंच में सुधार, उच्च शिक्षा में समावेश को बढ़ाने और साथ ही गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास सराहनीय हैं.”

भारतीय विश्वविद्यालयों में विश्व मंच पर आने की ललक

टाइम्स हायर एजुकेशन में भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हम भारत की बढ़ती भागीदारी देख रहे हैं… भारतीय विश्वविद्यालयों में विश्व पटल पर आने की इच्छा और भूख है.” उन्होंने कहा, “वहां शिक्षा के अगले चरण का अंतरराष्ट्रीयकरण दिल जीतेगा. मुझे लगता है कि भारतीय विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर अधिक आकर्षक हैं. वे अधिक प्रतिभाओं को आकर्षित कर सकते हैं और उन्हें बनाए रख सकते हैं. अब बाकी भी दुनिया भारत की ओर देख रही है.”

उन्होंने कहा, “यूके और ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय.. ये सभी देखना चाहते हैं कि भारत में क्या हो रहा है. वे भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) सुधारों के तहत शामिल होना और सहयोग करना चाहते हैं, जिसने उन्हें अनुमति दी है… वे शिक्षा में क्रांति का हिस्सा बनने के लिए कार्रवाई का एक हिस्सा बनना चाहते हैं.” वैश्विक महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा के बारे में पूछे जाने पर बैटी ने कहा, “यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि हमने भारत में लगातार अच्छा नेतृत्व देखा है.”

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

1 min ago

Delhi Riots: हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या मामले में दो लोगों को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…

19 mins ago

डॉ. विभूति नारायण सिंह की 98वीं जयंती के मौके पर संस्कृति दिवस समारोह आयोजित, तमाम दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत

समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…

44 mins ago

नहीं बढ़ेगी MCD पार्षदों को आवंटित होने वाली राशि, दिल्ली हाई कोर्ट से याचिकाकर्ता ने वापस ली याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…

58 mins ago

Jharkhand Election से पहले CBI ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की मुसीबत! CM के करीबी के 17 ठिकानों पर रेड में मिले 1 किलो सोना और 50 लाख

झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…

2 hours ago