दुनिया

Karachi: हैलोवीन थीम पर रेव पार्टी, पुलिस ने अचानक मारा छापा, अर्धनग्न हालत में नशे में धुत थे स्कूल के छात्र और छात्राएं

Pakistan Rave Party: पाकिस्तान में एक रेव पार्टी पर पुलिस ने रेड मारी है. इस छापेमारी के दौरान कई छात्र-छात्राएं अर्धनग्न हालत में मिले हैं. इस खबर के सामने आते ही बवाल मच गया है, क्योंकि पार्टी में शामिल कुछ छात्र-छात्राएं नाबालिग भी थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब पुलिस पार्टी में रेड मारी तो उस समय कई छात्र-छात्राएं वहां मौजूद थे जो अर्धनग्न हालत में थे. जो तेज आवाज के गानों पर झूम रहे थे. पुलिस ने जब छात्रों को पकड़ना शुरू किया तो कई छात्राएं नशे में होने के चलते गिरती हुई भी नजर आईं.

यह रेव पार्टी पाकिस्तान के कराची में एक बंगले में हैलोवीन थीम पर हो रही थी. तभी अचानक वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. नशे की हालत में छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है.

कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

जानकारी के मुताबिक, रेव पार्टी में मिले छात्र-छात्राएं कराची के ग्रामर स्कूल के थे. यहां तक की बंगले में पार्टी के बच्चों ने परमिशन तक नहीं ली थी. रात करीब 11 बजे से होकर ये पार्टी देर रात तक चली. पुलिस ने करीब सुबह 4 बजे यहां छापा मारा, उस समय भी पार्टी चल ही रही थी. पुलिस की छापेमारी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस के चलते कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगी है. कोर्ट ने साफ कहा कि पार्टी में नाबालिग थे तो पुलिस को वीडियो सार्वजनिक नहीं करना था. कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह नियमों के खिलाफ हैं, पुलिस को वीडियो नहीं जारी करना था. इसलिए पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस ने 10 छात्रों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने पार्टी के आयोजकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि छात्रों ने पार्टी के लिए परमिशन ली थी. हालांकि यह साफ नहीं है कि परमिशन के लिए छात्रों ने स्कूल के लेटर हेड को दिखाया था कुछ और. वहीं बंगले के मालिक पहचान खालिद खान के रूप में हुई है. खालिद पर आरोप है कि उसने छात्रों को पार्टी करने के लिए बंगला उपलब्ध कराया. इसके अलावा अयान खान के शख्स पर आरोप है कि उसने छात्रों के लिए पार्टी नशे वाली प्रतिबंधित चीजें उपलब्ध कराई. अभी मालिक और सप्लायर की कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस ने 10 छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

16 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

35 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

1 hour ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago