Israel-Hamas War: इजराइल और हमास युद्ध को तकरीबन दो महीने 10 दिन हो चुके हैं. जंग में गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है. वहीं अब गाजा को लेकर इजरायल और अमेरिका के बीच खींचतान शुरु हो गई है. गाजा के भविष्य को लेकर अमेरिका ने जहां अपनी योजना बनाई है वहीं इजरायल ने उसकी इस योजना का विरोध करना भी शुरु कर दिया है. हाल ही में अमेरिका ने अपनी इस योजना के बारे में जानकारी भी दी है.
यह है अमेरिका का प्लान
अमेरिका ने जो प्लान तैयार किया है उसके अनुसार गाजा पर नियंत्रण के बाद उस पर फिलिस्तीन का शासन होगा. ऐसे में इजरायल अमेरिका की इस योजना का विरोध न करे ऐसा कैसे हो सकता है. इजरायल के विरोध के बाद अमेरिका ने अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए इस पर काम करना भी शुरु कर दिया है. इसके लिए बाइडेन ने अब इजराइली सेना की जासूसी कराना भी शुरू करा दिया है.
ऐसे हुआ अमेरिका की योजना का खुलासा
अमेरिका की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन तेल अवीव के साथ ही फिलिस्तीन भी पहुंचे. हालांकि, बाइडेन की इस योजना से इजराइली पीएम नेतन्याहू बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखे. ऐसे में नेतन्याहू और इजरायल की वॉर कैबिनेट ने बाइडेन को चिट्ठी लिखकर उनकी इस योजना का विरोध किया है.
इसे भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने अपने ही नागरिकों को मारी गोली, तेल अवीव में गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, नेतन्याहू बोले…
गाजा पर फिलिस्तीनी राज
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन का फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात के बाद वह बयान काफी अहम है जिससे उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी प्रशासन का सशक्तिकरण होगा. इसके लिए फिलिस्तीन की सुरक्षा को मजबूत और अभेद्य बनाया जाएगा. वहीं अमेरिका 3500 फिलिस्तीनी पुलिस वालों को ट्रेनिंग देगा. दरअसल, इजरायल के विरोध के बाद एक खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान से जुड़ी जानकारी जुटा रही हैं. ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अमेरिका गाजा के भविष्य को लेकर इजरायल पर दबाव डालने के लिए ऐसा कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठन का आदेश देकर राज्य पुलिस से कहा कि एसआईटी के…
मुंबई प्रेस क्लब ने एक बयान में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलेआम…
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली…
Diljit Dosanjh Concert Video: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अलग-अलग राज्यों में जाकर कॉन्सर्ट…
Guru Gochar 2025 Horoscope: साल 2025 में गुरु ग्रह तीन बार अपनी चाल बदलेंगे. ऐसे…
गुजरात के जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मामला. आरोप है कि रैगिंग के दौरान…