दुनिया

समंदर में बिछी इंटरनेट केबलों को लेकर अमेरिका और चीन में क्यों बढ़ रहा तनाव? सामने आई बड़ी वजह

अमेरिका और चीन के बीच वर्चस्व की जंग जारी है. हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. दोनों देश एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी बीच खबर ये भी है कि वैश्विक इंटरनेट को पावर देने वाली समंदर के नीचे बिछी केबल को लेकर भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.

इंटरनेट केबल काट दिए गए

गौतरलब है कि बीते दिनों हुती विद्रोहियों द्वारा इजरायली, अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों पर हुए हमले के बाद लाल सागर में 15 में से 4 केबिलों को काट दिया गया. लाल सागर में ये केबल करीब 1.4 मिलियन किलोमीटर तक बिछी हुई हैं. जो ग्लोबल इंटरनेट के डेटा ट्रैफिक के लिए काफी अहम हैं.

बढ़ सकती है सब-मरीन केबलों की संख्या

दूरसंचार बाजार अनुसंधान फर्म टेलीजियोमेट्री के अनुसार, मौजूदा समय में दुनिया भर में 574 एक्टिव सब-मरीन केबल हैं. डेटा ट्रैफिक की बढ़ती मांग के कारण यह संख्या और भी बढ़ सकती है. जो वीडियो स्ट्रीमिंग और क्लाउड सेवाओं को देखते हुए होगा.

वहीं अकामाई लैब्स के सीटीओ एंडी शैम्पेन ने इन केबलों के महत्व के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ” अगर आपने किसी अन्य महाद्वीप पर किसी व्यक्ति के साथ ई-मेल, टेक्स्ट या वीडियो चैट किया है, तो आपने सब-सी केबल का उपयोग किया है.

मेटा और गूगल की बड़ी घोषणा

साल 2021 में, मेटा और गूगल ने समंदर के अंदर केबल बिछाने को लेकर दो बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी, जो अमेरिका के पश्चिमी तट को सिंगापुर और इंडोनेशिया से जोड़ेगी. लाल सागर में काटी गईं 4 केबलों को लेकर ThousandEyes के उपाध्यक्ष और एमडी जो वेकारो ने कहा कि आप और मेरे जैसे लोगों ने ये देखा होगा कि जिस एप्लीकेशन तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वह अचानक से बहुत स्लो हो गई या उपलब्ध ही नहीं थी. जिसे काटी गई केबलों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

अमेरिकी अधिकारियों ने दी थी चेतावनी

इसी साल मई के महीने में द वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर में कहा गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने तकनीकी कंपनियों को चेतावनी दी थी, कि प्रशांत क्षेत्र में केबलों की मरम्मत करने वाले चीनी जहाज जासूसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कच्चे तेल से भरा जहाज समंदर में पलटा, 13 भारतीयों सहित 16 क्रू-मेंबर लापता, नौसेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित एसबी सबमरीन सिस्टम्स कंपनी इंटरनेशनल केबल की मरम्मत का कार्य करती है. जिसके बारे में बताया गया कि ये कंपनी अपने जहाजों को रेडियो और उपग्रह ट्रैकिंग प्रणालियों से छुपा रही है. वहीं समंदर के अंदर केबल बिछाने में चीन की संलिप्तता सामने आने के बाद एस्टोनिया के साथ भी तनाव उत्पन्न हो गया है. जिसमें ये संभावना जताई जा रही है की एक चीनी जहाज ने एस्टोनिया के दो समुद्री केबलों को काट दिया था. इसके साथ ही ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि लाल सागर में काटी गईं केबलों के पीछे भी केबलों की मरम्मत करने वाले चीनी जहाजों का हाथ है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर को कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर इस तारीख तक लगी रोक

Puja Khedkar case: दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल कर कहा है…

54 seconds ago

क्या आपने सुना है चीन की खुफिया एजेंसी का नाम, जानें क्या हैं इसकी शक्तियां और क्यों छुपती है दुनिया से?

हर देश में खुफिया विभाग होता है, ठीक उसी तरह चीन में भी खुफिया विभाग…

8 mins ago

हिमाचल में CM और मंत्रियों को नहीं मिलेगा दो महीने का वेतन, ये बड़ी वजह आई सामने

पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के कारण भी राज्य की उधार लेने की क्षमता…

21 mins ago

अडानी एंटरप्राइजेज जारी करेगा 800 करोड़ रुपये का एनसीडी, खास योजना को 4 सितंबर को किया जाएगा लॉन्च

Adani Enterprises: अदानी समूह की प्रमुख इकाई एईएल ने इश्यू को 4 सितंबर से 17…

28 mins ago

फैमिली शो ‘अनुपमा’ से अचानक अलग हुए अभिनेता सुधांशु पांडे, वीडियो शेयर कर बताई ये बड़ी वजह

Sudhanshu Pandey Leaving Anupama: फैमिली शो 'अनुपमा' में वनराज शाह की भूमिका निभा रहे एक्टर सुधांशु…

46 mins ago