दुनिया

समंदर में बिछी इंटरनेट केबलों को लेकर अमेरिका और चीन में क्यों बढ़ रहा तनाव? सामने आई बड़ी वजह

अमेरिका और चीन के बीच वर्चस्व की जंग जारी है. हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. दोनों देश एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी बीच खबर ये भी है कि वैश्विक इंटरनेट को पावर देने वाली समंदर के नीचे बिछी केबल को लेकर भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.

इंटरनेट केबल काट दिए गए

गौतरलब है कि बीते दिनों हुती विद्रोहियों द्वारा इजरायली, अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों पर हुए हमले के बाद लाल सागर में 15 में से 4 केबिलों को काट दिया गया. लाल सागर में ये केबल करीब 1.4 मिलियन किलोमीटर तक बिछी हुई हैं. जो ग्लोबल इंटरनेट के डेटा ट्रैफिक के लिए काफी अहम हैं.

बढ़ सकती है सब-मरीन केबलों की संख्या

दूरसंचार बाजार अनुसंधान फर्म टेलीजियोमेट्री के अनुसार, मौजूदा समय में दुनिया भर में 574 एक्टिव सब-मरीन केबल हैं. डेटा ट्रैफिक की बढ़ती मांग के कारण यह संख्या और भी बढ़ सकती है. जो वीडियो स्ट्रीमिंग और क्लाउड सेवाओं को देखते हुए होगा.

वहीं अकामाई लैब्स के सीटीओ एंडी शैम्पेन ने इन केबलों के महत्व के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ” अगर आपने किसी अन्य महाद्वीप पर किसी व्यक्ति के साथ ई-मेल, टेक्स्ट या वीडियो चैट किया है, तो आपने सब-सी केबल का उपयोग किया है.

मेटा और गूगल की बड़ी घोषणा

साल 2021 में, मेटा और गूगल ने समंदर के अंदर केबल बिछाने को लेकर दो बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी, जो अमेरिका के पश्चिमी तट को सिंगापुर और इंडोनेशिया से जोड़ेगी. लाल सागर में काटी गईं 4 केबलों को लेकर ThousandEyes के उपाध्यक्ष और एमडी जो वेकारो ने कहा कि आप और मेरे जैसे लोगों ने ये देखा होगा कि जिस एप्लीकेशन तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वह अचानक से बहुत स्लो हो गई या उपलब्ध ही नहीं थी. जिसे काटी गई केबलों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

अमेरिकी अधिकारियों ने दी थी चेतावनी

इसी साल मई के महीने में द वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर में कहा गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने तकनीकी कंपनियों को चेतावनी दी थी, कि प्रशांत क्षेत्र में केबलों की मरम्मत करने वाले चीनी जहाज जासूसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कच्चे तेल से भरा जहाज समंदर में पलटा, 13 भारतीयों सहित 16 क्रू-मेंबर लापता, नौसेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित एसबी सबमरीन सिस्टम्स कंपनी इंटरनेशनल केबल की मरम्मत का कार्य करती है. जिसके बारे में बताया गया कि ये कंपनी अपने जहाजों को रेडियो और उपग्रह ट्रैकिंग प्रणालियों से छुपा रही है. वहीं समंदर के अंदर केबल बिछाने में चीन की संलिप्तता सामने आने के बाद एस्टोनिया के साथ भी तनाव उत्पन्न हो गया है. जिसमें ये संभावना जताई जा रही है की एक चीनी जहाज ने एस्टोनिया के दो समुद्री केबलों को काट दिया था. इसके साथ ही ये भी अंदेशा जताया जा रहा है कि लाल सागर में काटी गईं केबलों के पीछे भी केबलों की मरम्मत करने वाले चीनी जहाजों का हाथ है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

UP के झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा: शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, बचाव कार्य जारी

झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…

38 minutes ago

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक महोत्सव में बढ़ी पुस्तकों की ​बिक्री

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…

2 hours ago

NCB ने दिल्ली से कई सौ करोड़ की कोकिन पकड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था आरोपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…

3 hours ago

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

3 hours ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

3 hours ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

4 hours ago