Bharat Express

कच्चे तेल से भरा जहाज समंदर में पलटा, 13 भारतीयों सहित 16 क्रू-मेंबर लापता, नौसेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Oil Tanker Capsized in Arabian sea: ओमान के पास समंदर में शिप पलटने की सूचना भारतीय नौसेना को मिली. जिसके बाद युद्धपोत को ओमान की तरफ भेजा गया. दुर्घटनाग्रस्त हुए शिप पर 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई समेत कुल 16 क्रू-मेंबर्स थे.

Oil Tanker Capsized in sea

समंदर में पलटे एक जहाज की फाइल फोटो।

Oman Oil Tanker Capsize Tragedy: खनिज तेल से भरा एक शिप अरब प्रायद्वीप के पास समंदर में पलट गया है. उस शिप पर 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई समेत कुल 16 क्रू मेंबर्स सवार थे. सभी के लापता होने की खबर आई है. समुद्री सुरक्षा केंद्र (Maritime Security Centre) की ओर से इसकी जानकारी दी गई.

समंदर में पलटे शिप पर सवार लोगों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार (15 जुलाई) की है, जब एक तेल टैंकर (पानी का जहाज) अरब प्रायद्वीप के देश ओमान से कुछ कोस दूर समुद्र में पलट गया. इसकी सूचना मिलने पर भारतीय नौसेना ने सर्चिंग के लिए युद्धपोत INS तेग उस तरफ भेजा. अभी वहां से 13 भारतीयों के शिप पर सवार होने की बात सामने आई है.

फोटो— नौसेना का एक युद्धपोत

यमन के अदन पोर्ट जा रहा था शिप

अरबियन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तेल से भरा शिप यमन के अदन पोर्ट जा रहा था. वह डुक्म के पोर्ट टाउन के पास रास मद्रकाह से करीब 46 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में पलट गया. शिप पर क्रू मेंबर्स की तलाश में दो दिनों से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

भारतीय नौसेना ने क्रू-मेंबर्स को ढूंढने के लिए अपने युद्धपोत INS तेग और निगरानी के लिए एयरक्राफ्ट P-8I भेजा है. वॉरशिप ओमानी वेसल्स के साथ अदन पोर्ट के पास सर्च ऑपरेशन में शामिल है. पता चला है कि पलटने वाले शिप का नाम प्रेस्टीज फाल्कन है, जिस पर कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था.

यह भी पढ़िए: लीबिया से यूरोप जा रही नाव समंदर में पलटी, 1 साल में 2250 लोग डूबे

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read