अजब-गजब

Beluga Whale: रूस की जासूस कहे जाने वाली ये सफेद व्‍हेल अब कहां है? कई सालों बाद आखिरकार सुलझा रहस्‍य

क्‍या आपने एक भागी हुई ‘जासूस व्हेल’ की कहानी सुनी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे रूसी सेना ने ट्रेनिंग दी थी. वो सफेद रंग की ऐसी व्हेल मछली थी, जो रूस के पड़ोसी देश नॉर्वे के तट पर पट्टा पहने हुए नजर आई थी.

उस व्हेल मछली को ‘बेलुगा व्हेल’ कहा गया. पांच साल पहले 2019 में जब वो व्हेल नॉर्वे के तट पर दिखी थी, तो ख़ूब चर्चा में रही थी. पश्चिमी देशों की मीडिया में तब ‘बेलुगा व्हेल’ के रूस की जासूस होने के कयास लगाए गए थे. और, फिर उसके गायब होने की खबरें आने लगी थीं.

ये व्हेल 5 साल पहले चर्चा में आई थी, जब उत्तरी नॉर्वे के तट में ये मछुआरों के पास पहुंची थी.

पालतू सफ़ेद मछली है ‘बेलुगा व्हेल’

बहरहाल, इस व्हेल का रहस्य सुलझ गया है. BBC की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बेलुगा व्हेल’ एक पालतू सफ़ेद व्हेल है, जो अभी कहीं जासूसी नहीं कर रही, बल्कि उसे रूस के नौसैनिक अड्डे की सुरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था.

इस रहस्‍य से पर्दा उठाया है, 1990 के दशक से रूस में समुद्री स्तनधारियों पर अध्‍ययन करने वाली डॉ. ओल्गा शपाक ने. डॉ. ओल्गा 2022 में अपने मूल देश यूक्रेन लौटीं. उन्‍होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने ‘बेलुगा व्हेल’ का नाम ह्वालदिमीर रख दिया है.

डॉ. ओल्गा शपाक ने दी जानकारी

डॉ. ओल्गा शपाक यह भी कहती हैं कि उन्‍हें नहीं लगता कि ये व्हेल कोई जासूस होगी. वो मानती हैं कि ‘बेलुगा व्हेल’ को नोसैनिक अड्डे की सुरक्षा करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था. उन्हें लगता है कि ये व्‍हेल ‘उपद्रवी’ होने के कारण वहां से भाग गई थी.

Norwegian Orca Survey की ओर से ‘बेलुगा व्हेल’ की कुछ तस्‍वीरें जारी की गईं. तस्‍वीरों में दिख रहा है कि सफेद रंग की व्हेल, किसी तरह से एक गोताखोर की किट के साथ तैर रही थी. इस व्हेल के शरीर पर एक स्ट्रैप था, जो शायद कैमरा या अन्य निगरानी उपकरण से जुड़ा हुआ था. इसके अलावा, व्हेल के गले में एक उपकरण की धारियाँ भी पाई गईं, जिससे यह संदेह पैदा हुआ कि यह व्हेल रूस के लिए काम कर रही हो सकती है.

डॉ. शपाक कहती हैं कि इसमें कोई शक नहीं है कि रूस बेलुगा व्हेल को प्रशिक्षित करता है.

रूस ने नहीं किया आरोपों का खंडन

कुछ रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों के अनुसार, यह व्हेल रूस की सेना द्वारा समुद्री निगरानी या अन्य संवेदनशील गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित की गई थी. हालांकि, रूस ने कभी इस आरोप की पुष्टि या खंडन नहीं किया, लेकिन कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह व्हेल सैन्य उद्देश्यों के लिए प्रशिक्षित की जा सकती थी, क्योंकि रूस ने पहले भी समुद्री जानवरों का उपयोग अपनी सैन्य गतिविधियों में किया है.

इस घटना ने एक नई बहस को जन्म दिया कि क्या समुद्री जीवों का इस्तेमाल आधुनिक युद्ध और जासूसी गतिविधियों में किया जा सकता है, और क्या इस तरह की जानवरों के प्रशिक्षण की कोई वैधता हो सकती है.

यह भी पढ़िए: समुद्र की गहराई में राज करने वाला जीव…जो खा जाता था 1 टन खाना! 30000 साल पहले पृथ्वी से आखिर कैसे गायब हुआ?

– भारत एक्‍सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

WTC की रेस में हैं ये 5 टीमें, जानिए क्या है फाइनल में पहुंचने का रास्ता

भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका WTC में फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदारी…

18 mins ago

Farhan Akhtar स्टारर ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, ‘मेजर शैतान सिंह’ बन दुश्मनों से लड़ते दिखेंगे एक्टर

Farhan Akhtar Film: बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले स्टार फरहान अख्तर तीन साल से…

47 mins ago

स्पैम SMS से निपटने के लिए TRAI ने तैयार किया नया फ्रेमवर्क, अब मैसेज को एंड-टू-एंड ट्रेस करने में होगी आसानी

ट्राई के नेतृत्व में इन संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप सभी प्रमुख पीई ने अब एक्सेस…

1 hour ago

अगर आप भी ठंड में ज्यादा देर धूम में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकता है स्किन कैंसर

सर्दियों की ठंडी धूप सभी को सुहानी लगती है. अक्सर लोग ठंड से बचने के…

1 hour ago

जयपुर में भीषण हादसा, LPG और CNG ट्रक में भिड़ंत से लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

टैंकर की भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए…

2 hours ago