विश्लेषण

राजस्थान में कांग्रेस के सामने चुनौतियां कम नहीं, कैसे बदलेगा 30 साल पुराना रिवाज?

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक मोर्चे पर कांग्रेस के खेमे में राहत नजर आ रही है. लंबे समय से सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जो खींचतान चल रही थी और जिस तरह दोनों नेता एक-दूसरे पर हमलावर रहे थे, वह कड़वाहट अब नरमी में तब्दील होती नजर आई है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये कांग्रेस के लिए राहत की खबर हो सकती है लेकिन सत्ताधारी दल के लिए चुनौतियां केवल इतनी ही नहीं थीं. राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार आगामी चुनावों में जीत दर्ज कर तीस सालों से चली आ रही परपंरा तोड़ना चाहेगी, लेकिन उसकी जीत की राह में कई चुनौतियां हैं.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपने गिले-शिकवे भुलाकर साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. सचिन पायलट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी आलाकमान के नेतृत्व में मिलकर चुनाव लड़ेगी. यानी, सीएम पद को लेकर रार पर फिलहाल तो विराम लगता नजर आ रहा है. राजस्थान को लेकर आए कई सर्वे ये संकेत दे रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस कांटे की टक्कर के पीछे कुछ वे मुद्दे हैं जो अशोक गहलोत की सरकार के लिए हाल-फिलहाल परेशानी का सबब रहे हैं.

‘हिंदू विरोधी’ छवि बढ़ा सकती है गहलोत सरकार की मुश्किलें

अशोक गहलोत की सरकार पर हिंदू विरोधी होने के आरोप लगते रहे हैं. भाजपा अक्सर गहलोत सरकार पर ये आरोप लगाती रही है. पिछले साल उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई आपत्तिजनक बयानबाजी के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में कई दिनों तक इंटरनेट बंद रहा था. इस मामले पर राज्य की पुलिस पर भी सवाल उठे थे. वहीं परिवर्तन यात्रा के दौरान भी बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया था. हालांकि कांग्रेस इस दौरान ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की राह पर चलती नजर आई है.

‘लाल डायरी’ पर बीजेपी हमलावर

मणिपुर में हिंसा के दौरान महिलाओं से दरिंदगी के वायरल वीडियो को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया था लेकिन उसी वक्त राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले पर अपनी ही सरकार को घेरना शुरू कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस के लिए असहज स्थिति हो गई थी. वहीं इस मुद्दे को बीजेपी ने भी हाथों-हाथ लपक लिया था. इसके बाद गुढ़ा एक लाल डायरी लेकर विधानसभा पहुंच गए थे. उनका दावा था कि इस डायरी में अशोक गहलोत के खिलाफ आरोपों की पूरी लिस्ट है. गुढ़ा का आरोप था कि कांग्रेस ने जिन विधायकों को खरीदा था, उसका पूरा हिसाब-किताब इसमें मौजूद है. पीएम मोदी भी इस लाल डायरी के बहाने कांग्रेस और गहलोत को घेर चुके हैं. ऐसे में यह मुद्दा विधानसभा चुनावों में गहलोत सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

पायलट समर्थकों के तीखे तेवर

गहलोत और पायलट के बीच खींचतान भले ही कम हो गई हो लेकिन दोनों खेमों के समर्थकों के बीच दूरियां क्या कम हुई हैं? सचिन पायलट समर्थकों को देखकर कम से कम अभी तो यही नहीं लगता है. पिछले साल कांग्रेस में मचे सियासी संकट के बीच कुछ विधायकों ने ऐन मौके पर पायलट का साथ छोड़ दिया था. अब इन नेताओं और विधायकों को पायलट समर्थकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. पिछले दिनों सवाई माधोपुर विधायक और सीएम के सलाहकार दानिश अबरार को भी पायलट के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा था. ऐसे में माना जा रहा है कि पायलट के सुर भले ही नरम पड़े हों लेकिन उनके समर्थकों के तेवर अभी भी तीखे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

6 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

33 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

41 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

1 hour ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

1 hour ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

2 hours ago