विश्लेषण

यह आकाशवाणी है…और आप सुन रहे हैं…कहानी रेडियो के सफर की

विश्व रेडियो दिवस पर खास
यह आकाशवाणी है…

यह आकाशवाणी है। अब आप समाचार सुनिए…। एक समय था जब यह अल्फाज़ रेडियो से निकलते थे तो नुक्कड़ की दुकान पर चाय की चुस्कियां लेते हुए लोगों में सन्नाटा छा जाता था। बुजुर्ग एक दूसरे को चुप होकर देश के हालात पर समाचार सुनने का इशारा करते थे तो सब शांत हो जाते थे। होली के सीजन में पहले से ही रेडियो पर उड़े रंग गुलाल और होली का त्योहार गांव-गांव में गूंजते फगुवा गीतों की बहार अलग ही आनंद देते थे । हर गांव-गली के चौपालों पर कृषि दर्शन, सैनिकों और किसान भाइयों के कार्यक्रम और रात में हवा महल का सभी को इंतजार रहता था, लेकिन अब रेडियो का ज़माना गुजरे लंबे समय की बात हो चुकी है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के ज़रिए फिर से रेडियो में जान फूंकने का काम ज़रूर किया है। लोगों का मानना है कि रेडियो की खबरों की गुणवत्ता और तथ्य एकदम सटीक होते थे। यह बहुत रोचक बात है लेकिन सत्य भी, गांव गांव में शादी-ब्याहों में भी रेडियो दहेज में दिया जाता था। जिसके घर रेडियो आता था, वह काफी प्रभावशाली माना जाता था। रेडियो हमेशा से ही लोगों का दोस्त रहा है। चाहे समय अच्छा हो या बुरा।

मन की बात और रेडियो

जब से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ ,रेडियो ने एक बार फिर सबके दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिये हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम ने एक लम्बा सफर तय किया है, लेकिन कई लोग अभी भी इस बात से हैरान हैं कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के लिए रेडियो को एक माध्यम के रूप में क्यों चुना । तो यह समझना बहुत आसान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच ने रेडियो की व्यापक पहुंच के माध्यम से अपने मन की बात जन जन तक पहुंचाया है।आज प्रधानमंत्री के मन की बात दूरस्थ क्षेत्रों के करोड़ों लोगों तक आसानी से पहुंचता है। यह भी सच है कि रेडियो लगभग हर भारतीय घरों का हिस्सा बना हुआ है और यह बात भुलाई नहीं जा सकती कि 1920 के बाद मानव जीवन में रेडियो ने एक क्रांति लाई थी।

प्रधानमंत्री के बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आकाशवाणी पर अपना कार्यक्रम शुरू कर लोगों तक रेडियो की पहुंच को और विकसित किया है। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोगों पर आधारित कार्यक्रम -‘नई सोच नई कहानी में स्टार्ट-अप’ से जुड़ी महिलाएं और स्व-निर्मित व्यवसायी महिलाएं शामिल होती है। जो अपनी सफलता की कहानियां रेडियो के माध्यम से पूरे भारत से साझा करती हैं । यह शो खेल, स्वास्थ्य और वित्त जैसे विषयों पर केंद्रित है जिसका लक्ष्य विविध पृष्ठभूमि के लोगों से जुड़ना है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का उद्देश्य इस शो के जरिए वक्ताओं को उनके संघर्षों और भावनाओं के बारे में गहराई से बताने के लिए मंच प्रदान करना है।

अविष्कार ने बदला विचार

आज पूरा देश विश्व रेडियो दिवस मना रहा है। 13 फरवरी वह तारीख थी जब 1946 में अमेरिका में पहली बार रेडियो ट्रांसमिशन से संदेश भेजा गया था और संयुक्त राष्ट्र रेडियो की शुरुआत हुई थी। मानवता की सभी विविधताओं का जश्न मनाने के लिए रेडियो एक शक्तिशाली माध्यम है और लोकतांत्रिक विमर्श के लिए एक मंच का निर्माण करता है। रेडियो के आविष्कारक मार्कोनी ने जब पहली बार इटली में 1895 में रेडियो सिग्नल भेजा और उसे सुना तो भविष्य का इतिहास वहीं अंकित हो गया था। इसके बाद निरंतर तरक्की होती रही।

रेडियो यानी आवाज की दुनिया

ऐसे में रेडियों के बारे में बात करना और आकाशवाणी में काम करना अपने आप में गर्व की बात है। रेडियो यानी आवाज की वो दुनिया, जिसमें बाते हैं, कहानियां, गीत-संगीत, नाटक, रूपक और बाल कार्यक्रम हैं। महिलाओं का कार्यक्रम, बुजुर्गों और युवाओं का कार्यक्रम है। अब रेडियो के सभी कार्यक्रम दूरदूर्शन ,यूट्यूब और कई सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर आसानी से उपलब्ध होने लगे हैं। आज आकाशवाणी की अपनी वेबसाइट है ,यूटूय़ूब चैनल है जिसमें हर कार्यक्रम,हर ख़बर मौजूद हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आवाज़ की ये दुनिया आगे भी ऐसे ही चलती रहे क्योंकि आज भी दूरदराज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो रेडियो को ही सूचना का एकमात्र श्रोत मानते हैं और रेडियो ही सुनना पसंद करते हैं।

फरहत नाज़
समाचार वाचिका,आकाशवाणी

Bharat Express

Recent Posts

Karwa Chauth 2024: यहां पर जानें करवा चौथ में मेहंदी का रंग गहरा करने के आसान और असरदार नुस्खे

Karwa Chauth Mehendi Hacks: अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग गहरा हो…

13 mins ago

देश में बढ़ते बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कई दिशा निर्देश जारी

Child Marriage: देश में बढ़ते बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया…

14 mins ago

उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर में लोगों ने उप-चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान

ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से अंडरपास में पानी भरे होने के कारण…

18 mins ago

China Taiwan Row: मुंबई में ताइवान का ऑफिस खुलने पर चीन ने क्या कहा? क्यों दिया One China Policy का हवाला

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को भी 'वन चाइना पॉलिसी' का पालन करना…

26 mins ago

PAK vs ENG: पाकिस्तान 3 साल और 11 टेस्ट के बाद घरेलू सरजमीं पर दर्ज की जीत, इंग्लैंड को 152 रनों से दी शिकस्त

यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल सातवां मौका है जब एक मैच में सभी…

27 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ईशा फाउंडेशन के खिलाफ चल रही कार्रवाई को किया रद्द

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस जांच के मद्रास हाईकोर्ट…

1 hour ago