सीमा हैदर में इसलिए दिखती है अभिनेता और नेता बनने की दोनों खूबियां!

Seema Haider: 13 मई को नेपाल से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को एक के बाद एक ऑफर मिल रहे हैं. 1 महीने में सीमा ने वह मजमा लूटा जो हाल के दिनों में बड़े-बड़े नेता भी नहीं लूट पाए और अभिनेता भी नहीं. फिल्म का ऑफर मिला, 6 लाख सालाना नौकरी का ऑफर मिला. अब 2024 में चुनाव लड़ने का ऑफर मिल गया है और क्लीन चिट मिली तो पार्टी प्रवक्ता बना देंगे यह भी आरपीआई कह रही है. सीमा हैदर एक ऐसा नाम है जो शायद अब किसी से भी अपरिचित नहीं है.

खासियत इनकी इतनी है कि इन्होंने प्रेम में भारत पाकिस्तान की सीमा को लांघने का जो सफल प्रयास किया वह दोनों ही देशों में चर्चा का विषय बन गया. सीमा को लेकर विभिन्न एजेंसियों की पूछताछ खासी चर्चा में रही. बहुत सारे आरोप भी उन पर लगते रहे और यह कहानी अब पुरानी सी लगने लगी. हालांकि इसे बहुत दिन नहीं हुए हैं. सोशल मीडिया के ट्रेंड्स और खबरों में पाठकों, दर्शकों की रुचि इस बात को स्पष्ट करती है कि सीमा सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहीं. सीमा ने एक बहुत बड़ी चीज हम सभी को सिखाई है, दरअसल उन्हें फिल्म का ऑफर या किसी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने का ऑफर यूं ही नहीं मिल रहा. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है उनका लोगों की नजर में आना.

सचिन से की है शादी

सीमा हैदर, सचिन के साथ शादी कर चुकी हैं. सचिन मीणा एक मजदूर हैं, माली हालत खस्ता है, इसके बावजूद सीमा के आने के बाद आज हर न्यूज़ चैनल पर उनका चेहरा भी चमकता दिखाई देता है. सीमा का पूरा मामला टाइमिंग, किस्मत और दर्शकों की रुचि जैसे कुछ विषयों पर गहन अध्ययन करने का मौका देता है. ऐसा नहीं है कि किसी ने पहली बार पाकिस्तान में रहते हुए भारत के किसी व्यक्ति से प्यार किया हो. हां, सीमा को लांघ कर नेपाल के रास्ते आना और उसका खुलकर मुजाहिरा करना यह पहले नहीं किया गया था. गुपचुप घुसपैठ एक अलग मसला है लेकिन बेलौस होकर अपने प्रेमी के पास पहुंचना. उससे शादी करना और फिर खुलकर यह बताना कि मैं गैरकानूनी तरीके से ही आई हूं. इससे सीमा ने अपने केस को मजबूत किया.

…तो चुनाव भी जीत सकती हैं सीमा!

कुछ दिनों पहले सीमा का समर्थन करने वाले एक वरिष्ठ अधिवक्ता से बातचीत के दौरान यह बातें भी स्पष्ट हुई कि सीमा पर खुफिया एजेंसियों से संबंध होने, जासूस होने जैसे आरोप निराधार है. खैर इस पर कोई स्पष्ट टिप्पणी तो जांच एजेंसियां ही कर सकती है, लेकिन इतना तो तय है कि सीमा ने अपने इर्द-गिर्द एक ऐसा माहौल बना दिया है, जो हर उस व्यक्ति को अपनी ओर खींच रहा है जिसे इस वक्त प्रचार की आवश्यकता है. कोई आश्चर्य की बात नहीं कि सीमा न सिर्फ लड़े बल्कि कभी जीत भी जाए. नहीं भी जीतती है तो भी यह बात तय है कि बहुत सी कहानियों की तरह उनकी कहानी एक-दो दिन में सिमटने वाली नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी खबरों को मिलने वाले ट्रेक्शन को जब देखा तो इसी से अंदाजा हो गया कि लोग उनकी कहानी में बहुत स्वाद ले रहे हैं. शायद यही वजह है की सीमा को कोई हीरोइन बनाने की बात कह रहा है.

ये भी पढ़ें: Seema Haider: बॉलीवुड में सीमा हैदर की हुई एंट्री! इस फिल्म निर्माता ने दिया काम करने का ऑफर, निभाएंगी RAW एजेंट का किरदार

वह हीरोइन बने ना बने यह अलग बात है लेकिन उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. साथ ही वह नेता बने या ना बने लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में अपने पैंतरे दिखाए, जिस अंदाज में भारत में दाखिल होते ही आनन-फानन में शादी की, सीमा हैदर से सीमा मीणा बन गई. उससे यह तो साफ है की राजनीति में भी उनकी गहरी समझ है. खैर मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है, ऐसे में थोड़ा इंतजार करना चाहिए उस क्लीन चिट का जिसके बारे में आरपीआई बात कर रही है. यह वही पार्टी है जो सीमा को टिकट देने की इच्छुक है. सीमा की भाषा शैली ने भी लोगों को प्रभावित किया. उनकी हिंदी अच्छी है यही वजह है कि अब मीडिया के चेहरे के तौर पर बहुत से लोग उनका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं. सीमा का भविष्य क्या होगा कहना मुश्किल है लेकिन सीमा चर्चा में अभी लंबे समय तक बनी रहेगी.

-भारत एक्सप्रेस

डॉ. प्रवीण तिवारी, ग्रुप एडिटर, डिजिटल

ग्रुप एडिटर, डिजिटल

Recent Posts

आशा किरण शेल्टर होम में मौतों को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, दिल्ली सरकार को लगई फटकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को एमसीडी से बिल्डिंग को अधिग्रहित करने…

22 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ रद्द की लुकआउट सर्कुलर

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतपे के प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन…

1 hour ago

Jharkhand: विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल, पूर्व CM चंपई समेत हेमंत सरकार के 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

इस बार एनडीए ने जहां अपना स्कोर सुधारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है,…

2 hours ago

कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने पर मचा सियासी बवाल, JMM ने पूछा- क्या यही बराबरी का तरीका है?

JMM ने चुनाव आयोग, केंद्र सरकार पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने…

2 hours ago

देश में नवंबर के महीने में क्यों पड़ रही गर्मी ? मौसम वैज्ञानिक ने बताई वजह

मौसम वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन रॉय ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि अभी तापमान…

2 hours ago