बिजनेस

FY-2025 में भारत की ऑटो इंडस्ट्री में घरेलू बिक्री में 7.3% की बढ़त, पैसेंजर व्हीकल्स की बिकीं 43 लाख यूनिट्स

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष 2024–25 में शानदार प्रदर्शन किया है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, इस दौरान घरेलू बिक्री में 7.3% की बढ़ोतरी हुई. FY25 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री अब तक की सबसे ज़्यादा रही. कुल 43 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 2% अधिक है.

SIAM के डायरेक्टर जनरल, राजेश मेनन ने बताया कि ये अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक बिक्री है. इनमें यूटिलिटी व्हीकल्स का दबदबा बढ़ा. अब कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 65% हिस्सा इन्हीं का है, जो FY24 में 60% था. भारत से वाहनों के निर्यात में भी अच्छी वृद्धि देखी गई. पैसेंजर व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 14.6% बढ़कर 7.7 लाख यूनिट्स हो गया. इनकी सबसे ज्यादा मांग लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और कुछ विकसित देशों में रही.

टू-व्हीलर्स ने पकड़ी रफ्तार

FY25 में टू-व्हीलर सेगमेंट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. घरेलू बिक्री 1.96 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गई, जो 9.1% की वृद्धि है. खासकर स्कूटर्स की बिक्री में 17.4% का इजाफा हुआ. टू-व्हीलर का निर्यात 21.4% बढ़कर 42 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया.

तीन पहिया वाहनों की बिक्री भी इस साल रिकॉर्ड रही. FY25 में 7.41 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल से 6.7% ज्यादा है. वहीं, थ्री-व्हीलर्स का निर्यात भी 2.3% बढ़कर 3.1 लाख यूनिट्स तक पहुंचा.

कमर्शियल व्हीकल्स में हल्की गिरावट

कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री FY25 में थोड़ी घटकर 9.57 लाख यूनिट्स रही, यानी 1.2% की गिरावट. हालांकि जनवरी से मार्च तिमाही में 1.5% की रिकवरी देखने को मिली. एक्सपोर्ट्स में इस सेगमेंट ने 23% की छलांग लगाई और 0.81 लाख यूनिट्स का निर्यात हुआ.

मार्च 2025 में मजबूत बिक्री

  • पैसेंजर व्हीकल्स: 3,81,358 यूनिट्स (3.6% की बढ़ोतरी)
  • टू-व्हीलर्स: 16,56,939 यूनिट्स (11.4% की बढ़त)
  • थ्री-व्हीलर्स: 62,813 यूनिट्स (10.5% की बढ़त)

Q4 (जनवरी से मार्च 2025) में कुल घरेलू बिक्री 61.82 लाख यूनिट्स रही. इसमें सबसे ज्यादा बिक्री टू-व्हीलर्स की रही, जिनकी संख्या 45.67 लाख रही.

इलेक्ट्रिक वाहनों का तेजी से बढ़ता ग्राफ

FY25 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ट्रेंड भी तेज़ी से बढ़ा. EV रजिस्ट्रेशन में 16.9% की बढ़त दर्ज की गई, जो अब 19.7 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया है.

  • इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स: 1 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन (18.2% की बढ़ोतरी)
  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स: 11.5 लाख यूनिट्स (21.2% की बढ़त)
  • इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स: लगभग 7 लाख यूनिट्स (10.5% की वृद्धि)

SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, “FY25 में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री ने स्थिर और मजबूत प्रदर्शन किया. इसके पीछे अच्छी डिमांड, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और सरकारी नीतियों का अहम योगदान रहा.” यह रिपोर्ट दर्शाती है कि भारत की ऑटो इंडस्ट्री न केवल घरेलू बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: Car Sales Record: FY25 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने रचा नया रिकॉर्ड, UV सेगमेंट में दिखी जबरदस्त बढ़त

-भारत एक्सप्रेस 

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट के ‘फैसले’ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने पूछा सवाल तो नाराज हुए सीएम स्टालिन, बोले- हम पूरी ताकत से लड़ेंगे लड़ाई

एमके स्टालिन ने एक्स पर लिखा, "मैं केंद्र सरकार के राष्ट्रपति संदर्भ की कड़े शब्दों…

19 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने देवा पारधी की हिरासत में मौत के मामले की जांच CBI को सौंपी, मध्यप्रदेश सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में 25 वर्षीय देवा पारधी की कथित हिरासत में मौत के…

36 minutes ago

पूरे हिंदुस्तान में 20 से 30 मई के बीच ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी कांग्रेस पार्टी, वेणुगोपाल ने बताई अहमियत

कांग्रेस ने सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.…

38 minutes ago

पाक पीएम ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की ‘नकल’, सैनिकों के दिखे साथ तो झूठ का हुआ पर्दाफाश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार शाम पंजाब प्रांत के सियालकोट स्थित आर्मी कैंप…

47 minutes ago

तेलंगाना के कांचा गालीबोवली वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट 23 जुलाई को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के कांचा गाचीबोवली वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों की…

54 minutes ago

पूरी दुनिया ने देखा PAK ने हमें कैसे न्यूक्लियर धमकी दी, अब IAEA की निगरानी में रखे जाएं उसके परमाणु हथियार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज श्रीनगर में भारतीय वायुसेना के जवानों से मिले. वहां उपराज्यपाल…

1 hour ago