बिजनेस

RBI की MPC की बैठक के फैसलों का कल होगा ऐलान, ब्याज दरों को लेकर लिया जा सकता है बड़ा निर्णय

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग कल 6 दिसंबर से शुरु हो चुकी है, जो कि 8 दिसंबर तक चलेगी. कल 8 दिसंबर को इस बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी. बता दें कि RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस मीटिंग में बैंकिग सेक्टर से जुड़े ब्याज दरों से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में लिए गए फैसलों से महंगाई से राहत मिल सकती है.

पिछली बार ब्याद दरों में नहीं हुआ बदलाव

बता दें कि हर दो महीनों में MPC की बैठक होती है. इससे पहले अक्टूबर में यह बैठक हुई थी. उस दौरान ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था. आखिरी बार फरवरी 2023 में MPC की बैठक में रेपो रेट में बदलाव किया गया था और इसे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया था. तब से MPC की होने वाली लगातार चार बैठकों में ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया. हालांकि, विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

क्या EMI में मिलेगी राहत ?

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में GDP (सकल घरेलू उत्पाद) की वृद्धि दर के उम्मीद से ज्यादा होने और मुद्रास्फीति में नरमी ब्याज दरों में बदलाव न होने के प्रमुख कारणों में से एक हैं. रेपो रेट में बदलाव का असर होम लोन और कार लोन की EMI पर भी पड़ता है. ऐसे में अगर ब्याज दरों में MPC की बैठक में कोई बदलाव नहीं किया जाता है तो ईएमआई में राहत मिलने के आसार कम ही हैं.

एक संभावना यह भी

हालांकि, एक उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि देश की अर्थव्यवस्था की गति को बढ़ाने के लिए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास द्वारा रेपो रेट में कमी की जा सकती है. लेकिन अर्थशास्त्रियों की मानें तो ऐसा होने की संभावना कम ही है.

इसे भी पढ़ें: Top 10 Derivatives Exchanges: दुनिया के टॉप 10 डेरिवेटिव एक्सचेंज में NSE पहले स्थान पर

कल का दिन है खास

छह सदस्यीय आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी कल  8 दिसंबर को सुबह 10 बजे अपने फैसलों की जानकारी देगी. दिसंबर में हो रही कमेटी की इस बैठक में मौद्रिक नीति समीक्षा के तहत नीतिगत दरों में बदलाव करने की संभावना भी कम ही नजर आती है. वहीं रेपो दरों में यदि कोई बदलाव नहीं किया जाता है तो होम लोन लेने वालों को इससे लाभ होगा.

Rohit Rai

Recent Posts

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना जारी, रुझानों में महायुति की बंपर बढ़त

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

10 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

11 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

11 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

13 hours ago