चुनावी विश्लेषण

ईवीएम बनाम बैलेट पेपर: विपक्ष की रणनीति

भारतीय लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया को लेकर बहसें और आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन हर चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम पर सवाल उठाना और बैलेट पेपर की वापसी की मांग एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है. हाल ही में कांग्रेस ने इस बहस को एक बार फिर से केंद्र में ला खड़ा किया है.

ईवीएम के खिलाफ कांग्रेस का रुख

साल 2018 में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया था. हालांकि, इस मुद्दे पर पार्टी कभी पूरी तरह मुखर नहीं हुई और यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन अब, 2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतने के बाद, और हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर अपनी असहमति दोबारा जाहिर की है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 नवंबर, 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर जनता का भरोसा टूट रहा है और इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन देशभर में कर सकती है

इंडिया गठबंधन का समर्थन

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने अपने इस रुख को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से समर्थन हासिल करने की कोशिश शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी, झारखंड जेएमएम , एनसीपी-शरद गुट, और शिवसेना-यूबीटी जैसे दल इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ सहमति जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें- अडानी, मणिपुर और संभल हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, राज्यसभा और लोकसभा फिर स्थगित 

कांग्रेस की रणनीति

29 नवंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होगी. इसमें एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसे बाद में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ साझा किया जाएगा. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे व्यक्तिगत रूप से गठबंधन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर इस मुद्दे पर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे.कांग्रेस के भीतर भी इस मुद्दे पर एकता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. पार्टी ने अपने नेताओं को हिदायत दी है कि वे सार्वजनिक मंचों पर पार्टी की लाइन का ही पालन करें.

-भारत एक्सप्रेस

प्रशांत त्यागी, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली

Recent Posts

Bharat Express का मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ आज, CM पुष्कर सिंह धामी समेत शामिल होंगी दिग्गज हस्तियां

देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से एक मेगा…

7 mins ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव को टिकट

कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें कुल 21 उम्मीदवारों के नाम…

2 hours ago

D Gukesh अब सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन, AICF प्रेसिडेंट डॉ. संजय कपूर से जानिए कैसे पूरा हुआ भारतीयों का सपना

डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने…

2 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू न किए जाने पर जताई चिंता

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जवाब देने का एक और मौका दिया है,…

2 hours ago

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी, CAG की रिपोर्ट विधानसभा के समक्ष रखने के लिए LG को भेजा

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के स्थाई वकील ने स्पष्ट किया कि उनके पास इस…

3 hours ago

भारत के 95 प्रतिशत गांव 4G नेटवर्क से जुड़े: केंद्र

सरकार ने बताया कि ग्रामीण भारत में 97% गांव मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हैं, जिनमें…

3 hours ago