Lok Sabha Election-2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सूत्रों की मानें तो इस बार वह इस चुनाव में नहीं उतरेंगे. जबकि पहले कहा जा रहा था कि वह इस बार कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब पार्टी इस सीट के लिए नए सिरे से प्रत्याशी को लेकर मंथन में जुट गई है. कहा जा रहा है कि इस सीट से अखिलेश अपने चचेरे भाई तेज प्रताप को उतार सकते हैं.
बता दें कि पिछली बार कन्नौज सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था और उनको हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा के सुब्रत पाठक ने उनको हरा दिया था. इसके बाद ससुर मुलायम सिंह के निधन होने के बाद मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में वह उतरी थीं और जीत हासिल कर सांसद बनीं. तो वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश तैयार नहीं हैं. तो वहीं अखिलेश आज कन्नौज से बूथ प्रभारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं और इसी दौरान कन्नौज के प्रत्याशी को लेकर सभी के साथ वह चर्चा करेंगे. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में अखिलेश के चचेरे भाई तेज प्रताप के नाम पर बात बन सकती है. अखिलेश का मन है कि इस सीट से तेज प्रताप ही चुनाव लड़ें. ऐसे में पार्टी उनको टिकट दे सकती है. हालांकि कन्नौज में सपा कार्यकर्ता यही चाहते हैं कि अखिलेश ही चुनाव लड़ें लेकिन कहा जा रहा है कि बदली हुई स्थिति में अखिलेश कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने अपने करीबी नेताओं को भी संकेत दे दिए हैं.
बता दें कि पहले खबर आ रही थी कि तेज प्रताप यादव को अखिलेश रामपुर लोकसभा सीट से उतारना चाहते हैं लेकिन आजम खान से बात के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. कहा जा रहा है कि आजम खान इसके लिए तैयार नहीं थे. हालांकि अब कन्नौज से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि तेज प्रताप मुलायम सिंह के बड़े भाई राजवीर सिंह यादव के बेटे हैं और लालू यादव के दामाद हैं. लालू की बेटी राजलक्ष्मी उनकी पत्नी हैं. फिलहाल तेज प्रताप ने 2014 में चुनाव लड़ा था और मैनपुरी सीट से जीत हासिल कर सांसद बने थे. इसके बाद उनको चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला.
-भारत एक्सप्रेस
आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…
क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…
‘Grand Commander of the Order of the Niger’: अफ्रीका महाद्वीप में सर्वाधिक आबादी वाले देश…
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने…
पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया है. फिल्म 6…
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र…