Hindu Nav Varsha 5 Lucky Zodiac: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से नए संवत्सर की शुरुआत हो जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल यह तिथि 8 अप्रैल से शुरू हो रही है. दृक पंचांग के मुताबिक, प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है. जबकि इस तिथि की समाप्ति 9 अप्रैल को रात 2 बजकर 18 मिनट पर होगी. उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, नव संवत्सर 2081 की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से होगी. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, नव संवत्सर (2081) के राजा चंद्रमा, जबकि मंत्री शनि होंगे. ऐसे में हिंदू नववर्ष कुछ राशियों के लिए शुभ है.
मेष राशि के लिए हिंदू नववर्ष उन्नति कारक माना जा रहा है. हिंदू नववर्ष में जॉब में प्रमोशन और तरक्की के कई योग बनेंगे. कार्यस्थल पर पहले किए कार्य का लाभ मिलेगा. चूंकि, मेष राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बनेगा. ऐसे में गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से जीवन में सकारात्मकता आएगी. शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे.
आपके लिए हिंदू नववर्ष बेहद शुभ और लाभकारी रहने वाला है. इस साल के मंत्री शनि देव हैं और राशि का स्वामी चंद्रमा, साल के स्वामी रहते हुए सत्ता से लाभ दिला सकते हैं. चूंकि, इस राशि पर शनि की राशि पर ढैय्या का प्रभाव है. ऐसे में इस साल के मंत्री शनि देव कृपा बरसाएंगे. जिससे शनि की ढैय्या से राहत मिलेगी.
बिजनेसमैन और नौकरीपेशा वालों को कार्यस्थल पर अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. अगर नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं तो प्रयास करने से सफलता मिलेगी.
हिंदू नव संवत्सर सिंह राशि के लिए भी खास है. चंद्रमा के राजा बनने से इस राशि से जुड़े लोगों के भाग्य में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति से खास लाभ मिलेगा. नव विवाहितों को संतान से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है. छात्रों को विदेश में पढ़ाई का अवसर मिलेगा.
हिंदू नववर्ष धनु राशि के लिए भी मंगलकारी माना जा रहा है. इस दौरान कार्यक्षमता में निखार आएगा. कार्यस्थल पर कार्यकुशल रहेंगे. संतान प्राप्ति की कामना पूरी होगी. इसके अलावा भाग्य का भी साथ मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन पेट से जुड़ी छोटी-मोटी दिक्कत हो सकती है. तीर्थ स्थानों की यात्रा के योग बनेंगे.
नए हिंदू नवसंवत्सर के अंत में शनि देव कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शनि देव जाते-जाते भी इस राशि लाभ के कारक बनेंगे. इस साल उत्साह और मनोबल में वृद्धि होगी. नौकरी-व्यापार से जुड़े आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. निवेश से जुड़े कार्यों में भी खास लाभ होगा. अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आएगा.
यह भी पढ़ें: बृहस्पति देव इन 5 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, अप्रैल में बढ़ेगी सुख-समृद्धि और धन-दौलत
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने…
पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया है. फिल्म 6…
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र…
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए…
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उनके संभावित उपयोग पर प्रकाशित…
मणिपुर में हिंसक घटनाओं के बीच कई संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.…