चुनाव

Jammu Kashmir में हमारी सरकार बनते ही राज्य का दर्जा वापस दिलाएंगे: Rahul Gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग दोहराई.

राहुल गांधी ने कहा कि अगर भाजपा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद राज्य का दर्जा वापस नहीं करेगी, तो इंडिया गठबंधन संसद में इस मुद्दे को उठाएगी और सड़क पर भी उतरेगी. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को बाहर के लोग चला रहे हैं.

आपके साथ अन्याय हुआ है

राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान के इतिहास में 1947 के बाद बहुत सारे केंद्रशासित प्रदेश को राज्य बनाया गया. आंध्र प्रदेश से तेलंगाना, बिहार से झारखंड, मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ बना, लेकिन पहली बार आजादी के बाद एक प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया है. वो जम्मू-कश्मीर के साथ हुआ है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आपके साथ अन्याय हुआ है. जम्मू-कश्मीर को यहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता, लेकिन पहले चुनाव करा दिए, मगर हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिले.’

राज्य न बना तो सड़क पर उतरेंगे

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस नहीं दिया. तो हम इंडिया गठबंधन पूरा दम आपको राज्य का दर्जा दिलाने में लगा देंगे. संसद का इस्तेमाल करेंगे, सड़कों पर उतरेंगे और आपका हक आपको वापस दिलाएंगे. अगर भाजपा ने किसी कारण से नहीं माना, तो हम जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, हम सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का काम करेंगे. ये आपका भविष्य है. इसके बिना आप लोग आगे नहीं बढ़ सकते हैं.’

राहुल गांधी ने कहा, ‘जम्मू यहां का सेंट्रल हब है, जो कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है, लेकिन भाजपा सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर, यहां की एमएसएमई और आन्त्रप्रेन्योर की रीढ़ तोड़ दी. नतीजा यह हुआ कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है. जब तक जम्मू-कश्मीर के एमएसएमई अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यहां रोजगार पैदा नहीं होगा. जब तक उप-राज्यपाल है, तब तक बाहर के लोगों को फायदा मिलेगा. सारे के सारे कॉन्ट्रैक्ट्स उनको जाएंगे और जम्मू-कश्मीर की जनता है, उनको परे कर दिया जाएगा.’

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Jammu Kashmir Election: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 26 सीटों पर डाले गए वोट, 54% मतदान हुआ

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे फेज का मतदान हुआ. इस दौरान 6 जिलों…

14 mins ago

Donald Trump को Iran से जान के खतरा, जानें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद को निशाना बनाए जाने को लेकर क्या कहा

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा ईरान…

50 mins ago

छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया को महीनों बाद ​सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

सौम्या चौरिसिया भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार की गई थीं. वे दिसंबर 2022 से रायपुर…

1 hour ago

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के नारायण सेवा संस्थान में भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया गया

नारायण सेवा संस्थान परिसर स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर वार्षिक उत्सव समारोह आस्था श्रद्धा एवं…

1 hour ago

Delhi Govt का बड़ा फैसला, विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों के लिए बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने कहा कि वेतन नीति मूल…

2 hours ago