Lok Sabha Election 2024 Phase 5: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में लगभग 10.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे कम 6.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 15.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं बिहार में 8.86 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 7.63 प्रतिशत, झारखंड में 11.68 प्रतिशत, लद्दाख में 10.51 प्रतिशत, ओडिशा में 6.87 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 12.89 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.
शुरुआती दौर में मतदान करने वाले मतदाताओं में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उद्योगपति अनिल अंबानी शामिल हैं. दक्षिण मुंबई में अपने आधिकारिक आवास के पास एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करता हूं. यह हमारा अधिकार है और सभी को इसका उपयोग करना चाहिए.”
मुंबई के कई हिस्सों में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. बॉलीवुड कलाकारों अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया. अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा, ”मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी. सभी भारतीयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए क्या सही है और फिर मतदान करना चाहिए.” बांद्रा पश्चिम के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े फरहान अख्तर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मेरा वोट अच्छे शासन के लिए। ऐसी सरकार जो सभी लोगों को ध्यान में रखे और हमें एक बेहतर शहर दे.”
मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित रखना है तो मतदान जरूर करना है. ईवीएम पर बटन दबाने से पहले याद करें कि हमें प्रेम और भाईचारे के लिए वोट डालना है, नफरत के लिए नहीं. ”उन्होंने कहा, ”बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ वोट डालना है, चंद पूंजीपतियों को और अमीर बनाने के लिए नहीं. अपने मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए वोट डालना है, अधिकारों को छीनने वालों के लिए नहीं.”कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और देश में बदलाव की आंधी चल रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ”जनता यह चुनाव विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ मिलकर लड़ रही है और देश में बदलाव की आंधी चल रही है.” राहुल ने कहा, ”मैं अमेठी और रायबरेली सहित पूरे देश से अपील कर रहा हूं कि अपने परिवार की समृद्धि, अपने अधिकारों और भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर आएं, मतदान करें.” एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है हालांकि उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत के बाद उसे चुनाव ड्यूटी से हटा दिया. उन्होंने बताया कि एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया, ”हमने उन्हें (बीएसएफ जवान को) चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है. हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.” पांचवे चरण का मतदान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसे कई प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला करेगा.
इस चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ट्रांसजेंडर मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है. सात चरण में होने वाले आम चुनावों में इस चरण में सबसे कम 49 सीट पर मतदान हो रहा है. ओडिशा की 35 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है, जहां बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीट पर मतदान हो चुका है। लोकसभा चुनाव का छठा और सातवां चरण क्रमश: 25 मई और एक जून को है.
यह भी पढ़ें: ये हैं पांचवें चरण के 5 धनकुबेर प्रत्याशी, जिनके पास है करोड़ों की संपत्ति
यह भी पढ़ें: करोड़पतियों के बीच 1 प्रत्याशी ऐसा, जिसके पास कुल संपत्ति 2 रुपये
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…