चुनाव

Lok Sabha Elections-2024: क्या अमेठी में राहुल गांधी को लेकर साल 1981 दोहराएगी कांग्रेस…? जानें क्या थी पार्टी की वो सियासी चाल

Amethi Lok Sabha Elections-2024: देश में लोकसभा चुनाव की लहर चल रही है. दो चरण के मतदान भी हो चुके है तो अब उन सीटों को लेकर राजनीतिक दलों ने कवायद शुरू कर दी है, जिसमें तीसरे चरण की वोटिंग होने वाली है. इसके तहत यूपी की वीआईपी सीटों में से एक मानी जाने वाली अमेठी सीट को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. यहां 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.

अमेठी को हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था और इस बार भी यहां से स्मृति ही मैदान में हैं. तो वहीं इस सीट पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस एक बार फिर से राहुल गांधी को ही उतार सकती है. हालांकि बीच-बीच में उनके जीजा यानी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम भी सामने आ रहा है. तो वहीं ताजा सुगबुगाहट सामने आ रही है कि कांग्रेस इस सीट पर 1981 की रणनीति को दोहराने जा रही है. दरअसल उस समय टिकट घोषित होने के दिन ही राजीव गांधी यानी राहुल गांधी के पिता ने पर्चा भरा था.

ये भी पढ़ें-“मदरसे में रहकर कोई डॉक्टर नहीं बनता…” बरामद 99 मासूमों ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, मौत के सौदागर बने मौलवी, हलफनामें में लिखवाते हैं बच्चों से ये बात

नामांकन शुरू होने के बाद ही राजीव गांधी के नाम की हुई थी घोषणा

कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी ही चुनाव लड़ेंगे और जिस दिन उनका टिकट घोषित होगा, उसी दिन वह नामांकन भी करा लेंगे. फिलहाल यहां पर नामांकन शुरू हो चुका है और 3 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी वर्ष 1981 के उपचुनाव का इतिहास दोहराने वाली है. उस वक्त कांग्रेस ने नामांकन शुरू होने के बाद प्रत्याशी उतारा था. इस सम्बंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया है कि अमेठी से राहुल गांधी ही चुनाव लड़ेंगे. तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्र तिवारी कहते हैं, ऐसा पहली बार नहीं है जब नामांकन शुरू होने पर भी पार्टी का प्रत्याशी मैदान में नहीं है. वह कहते हैं कि इससे पहले 1981 में ऐसा हो चुका है. तब के चुनाव में कांग्रेस ने राजीव गांधी के नाम की घोषणा नामांकन शुरू होने के बाद की थी, जिस दिन राजीव उम्मीदवार घोषित हुए, उसी दिन उन्होंने नामांकन किया था.

भाजपा के अलावा अभी किसी भी पार्टी का प्रत्याशी नहीं है मैदान में

अमेठी में फिलहाल भाजपा ने ही अपना प्रत्याशी उतारा है. सांसद स्मृति ईरानी यहां पर लगातार चुनावी प्रचार करने में जुटी हैं. तो वहीं यहां पर किसी अन्य राजनीतिक दल ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. बसपा भी सपा-कांग्रेस गठबंधन के कदम का इंतजार कर रही है. तो वहीं कांग्रेस और सपा में गठबंधन होने के नाते यहां पर कांग्रेस को ही अपना प्रत्याशी उतारना है. फिलहाल अभी तक कांग्रेस के सामने उम्मीदवार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

7 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

7 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

9 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago