Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्ष ने इंडिया अलायंस बनाया था. अब इस गठबंधन में शामिल दल एक के बाद एक टूट रहे हैं. जिसमें ममत बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार और अब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी किनारा कर लिया है. उद्धव ठाकरे ने बुधवार (27 मार्च) को 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी.
शिवसेना (UBT) की ओर से जारी की गई लिस्ट में सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट भी शामिल है. वहीं मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई को शिवसेना (यूबीटी) ने टिकट दिया है, हालांकि इस सीट से कांग्रेस वर्षा गायकवाड को चुनाव लड़ाना चाहती थी.
बता दें कि बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पहले से ही नाराज चल रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों घोषणा की थी कि अब उनका गठबंधन उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ नहीं है. उद्धव ठाकरे के प्रत्याशियों के ऐलान से अब महाविकास अघाड़ी (MVA) में भी दरार पड़ सकती है. संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें से 17 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार दिया गया है.
यह भी पढ़ें- सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी कर फंसे दिलीप घोष, BJP ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब खिचड़ी घोटाला मामले में फंसे अमोल कीर्तिकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी ने बुधवार को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. अमोल कीर्तिकर को शिवसेना (UBT) ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…