केंद्र सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) के कार्यान्वयन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह कदम संसद द्वारा कानून पारित होने के चार साल बाद आया है.
सीएए नियमों के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में प्रवेश किया था, अब इन देशों का वैध पासपोर्ट या वैध वीजा प्रस्तुत किए बिना भारतीय नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं.
इस घटनाक्रम के बाद विभिन्न तबकों की ओर से प्रतिक्रियाएं आई हैं, कुछ ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है, वहीं कुछ ने इसका विरोध किया है. विरोध करने वालों में तमिल अभिनेता और Tamilaga Vettri Kazhagam (टीवीके) पार्टी के प्रमुख Thalapathy Vijay भी शामिल हो गए हैं.
तमिल में जारी उनके बयान के एक अनुवाद के अनुसार उन्होंने कहा, ‘Citizenship (Amendment) Act, 2019 (CAA) जैसे किसी भी कानून को ऐसे माहौल में लागू करना स्वीकार्य नहीं है, जहां देश के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं.’ अभिनेता ने तमिलनाडु सरकार से यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया कि यह कानून इस दक्षिणी राज्य में लागू न हो.
पार्टी बनाने के बाद विजय का यह पहला राजनीतिक बयान है. बीते 2 फरवरी को उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेट्री कझगम रखा था. उन्हें ‘लियो’, ‘मर्सल’, ‘मास्टर’ और ‘बिगिल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. पार्टी लॉन्च के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया था वह राज्य में 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी का समर्थन नहीं करेगी.
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक लाभ हासिल करने के प्रयास में लोकसभा चुनाव से पहले सीएए के नियमों को अधिसूचित करके ‘अपने डूबते जहाज को बचाने’ की कोशिश कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार (12 मार्च) को घोषणा की कि सीएए, जिसके नियम केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किए गए हैं, तमिलनाडु में लागू नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएए राज्य में शिविरों में रहने वाले अल्पसंख्यकों और श्रीलंकाई तमिलों के खिलाफ है.
-भारत एक्सप्रेस
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…