AR Rahman Divorce: देश के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विजेता AR Rahman ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े फैसले से सबको चौंका दिया है. संगीतकार ने अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
पत्नी के मुताबिक वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थीं जिसे संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है. इसलिए उन्होंने इस शादी को तोड़ने का फैसला किया है. इस खबर से फैंस को काफी गहरा सदमा लगा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इसकी वजह क्या है?
तलाक की घोषणा के बाद एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कल लेंगे लेकिन सभी चीजें अपना अंत लेकर आती हैं. फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं. दोस्तों इस समय में दयालुता दिखाने के लिए और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कई सालों के निकाह के बाद सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है. ये कदम उनके रिश्ते में बड़े तनाव के बाद उठाया गया है. हालांकि दोनों के बीच गहरा प्यार था, लेकिन मुश्किलों और तनावों ने ऐसा अंतर पैदा कर दिया है जिसे इस समय कोई भी पक्ष ठीक करने में सक्षम नहीं है. सायरा ने ये साफ किया कि ये फैसला दर्द और पीड़ा के कारण लिया गया है. वो इस कठिन समय में लोगों से प्राइवेसी और समझ की अपील करती हैं क्योंकि वो अपने जीवन के इस चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही हैं.
एआर रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं एक का नाम खतीजा है दूसरे का नाम रहीमा और तीसरे का नाम अमीन है. जीवन के इस मुश्किल वक्त और फैसले में तीनों ही पेरेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता के पोस्ट को री-शेयर किया है. खतीजा रहमान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि हम सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें. हमें समझने के लिए थैंक्यू.
एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी. रहमान ने बताया कि उनकी शादी मां ने तय की थी. दोनों के बीच कुछ मतभेद थे लेकिन इसके बावजूद वो अपने रिश्ते को अच्छे से निभा रहे थे. एक इंटरव्यू में रहमान ने कहा था सच कहूं तो मेरे पास पत्नी ढूंढने का समय नहीं था लेकिन मुझे एहसास था कि ये शादी करने का सही समय है. मैं 29 साल का था तो मैंने अपनी मां से कहा मेरे लिए दुल्हन ढूंढो.
-भारत एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने अपने कुवैत दौरे में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि…
‘2024 में कोयला बनाम नवीकरणीय ऊर्जा निवेश’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि…
याचिकाकर्ता नीरज शर्मा ने सीआईसी के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसने केंद्र सरकार…
पुतिन ने BRICS की भूमिका पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का…
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला में एडवांस्ड एआई ड्रिवन डाटा एनालिटिक्स सॉल्यूशन सिस्टम लागू किया जा…
फेडेक्स भारत में एक क्षेत्रीय एयर हब स्थापित करने की योजना बना रही है, जो…