Manoj Bajpayee Vodka Incident: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी बेहतरीन कालाकारों में शामिल है. अपनी एक्टिंग से एक्टर फैंस के दिलों पर राज करते हैं. साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपना जादू चला रखा है. हाल ही में उन्होंने जोरम, सिर्फ एक बंदा काफी है जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. इस बीच मनोज बाजपेयी ने खुद से जुड़ी अफवाहों के बारे में खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया है कि लोग उन्हें शराबी समझते थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लोग उन्हें शराबी क्यों समझते थे और क्या है इसके पीछे की वजह? आइए जानते हैं इसके बारे में.
यूट्यूब चैनल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के एक पॉडकास्ट के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते शेयर की है. वहीं उनका एक किस्सा काफी दिलचस्प है. सोशल मीडिया पर ये किस्सा काफी वायरल भी हो रहा है. एक्टर ने बताया कि सेट पर उनकी को-एक्ट्रेस को लगता था कि वो शराबी हैं और हर टेक से पहले वोडका का एक शॉट लेते हैं.
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया कि जब मैं जोरम की शूटिंग कर रहा था तो एक लड़की मेरे पास आई उस लड़की की ये पहली फिल्म थी. उसने आकर कहा सर मुझे आपके साथ काम करने में मजा आ रहा है. इसके लिए मनोज बाजपेयी ने उन्हें धन्यवाद कहा. बातचीत आगे बढ़ी और उनकी को-स्टार ने उनसे बताया सर आपके बारे में सब जानते हैं कि आप हर टेक से पहले एक शॉट लेते हैं. ये सुनकर मनोज बाजपेयी हैरान रह गए और बोले “शॉट कैसा शॉट?” इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग इसे वोडका शॉट समझते हैं. इस पर वो जवाब देते हैं कि वो हार्ड शराब तक भी नहीं पीते.
ये भी पढ़ें: पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या… इंटरनेशनल है, Pushpa 2 के ट्रेलर में हुई अल्लू अर्जुन की दमदार वापसी
इसके बाद मनोज बाजपेयी की को-एक्ट्रेस ने उन्हें याद दिलाया कि वह हर घंटे एक छोटी बोतल से क्या पीते हैं. इसके बाद एक्टर ने उन्हें बताया कि ये उनकी होम्योपैथी दवा है. इस घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोग उनके बारे में सोचते थे कि वो वोडका शॉट्स लेकर काम करते है ‘ये तो शराबी है कबाबी है’. हाल ही मे मनोज बाजपेयी साइलेंस 2 को लेकर सुर्खियों में है. इसमें उनके साथ प्राची देसाई भी अहम रोल में नजर आ रही हैं. ये 16 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है.
बता दें हाल ही में एक्टर की ‘द फैबल’ ने इतिहास रच दिया है. उनकी ये मूवी यूके के फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. ये फिल्म राम रेड्डी ने डायरेक्ट की है. मनोज बाजपेयी के साथ-साथ मूवी में दीपक डोबरियाल और तिलोत्तमा शोम अहम भूमिका में हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Chanakya Niti for Happy Life: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में प्रत्येक इंसान को कुछ…
चलाकुडी में 7 नवंबर को एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज…
Shani Favourite Zodiac: वैसे तो राशिचक्र की प्रत्येक राशि पर शनि की नजर रहती है,…
केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर…
Utpanna Ekadashi 2024 Upay: मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा…
Ration Card E-KYC Fraud: राशन कार्ड धारकों के साथ ई-केवाईसी के नाम पर स्कैम को…