Pushpa 2 Trailer: साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा ने देश भर के फिल्म दर्शकों के बीच भौकाल जमाया था. फिल्म के लीड रोल मेें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना थीं. हिंदी पट्टी के दर्शक फिल्म को लेकर दीवाने हो रहे थे. मेमे समाज (Memers) से लेकर रील सम्राज्य के प्रधानों पर फिल्म का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा था. अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने फिल्म में अल्लू अर्जुन को हिंदी में डब किया था. तलपड़े की आवाज ने तो फिल्म को फायर बना दिया था.
हर तरफ दर्शकों के बीच बस न झुकने का वचन दोहराया जा रहा था, जो कि फिल्म का लोकप्रिय डायलॉग था. पर कहानी अभी बाकि थी और उसी बाकी कहानी को लेकर 3 सालों वापस आ रहे हैं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन.
बिहार में लॉन्च हुआ ट्रेलर
मेकर्स फिल्म प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए कुछ नया जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी बड़ी फिल्म का ट्रेलर मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लॉन्च किया जाता है. लेकिन पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer Patna) बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया है.
ट्रेलर में क्या क्या है
ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer) हाथियों के चिंघाड़ से शुरू होता है, लेकिन पुष्पा की गरज ज्यादा सुनाई देती है. ट्रेलर देख कर पुष्पा 2 के स्केल का अंदाजा मिलता है. इस बार चंदन की लकड़ियों की स्मगलिंग के लिए समुद्र के रास्तों का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे ऐसा लग रहा है फिल्म की कहानी विदेशों में भी घटेगी. अल्लू अर्जुन खुद भी एक डायलॉग बोलते दिख रहे हैं “पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल है.”
ट्रेलर में जंगलों के कमाल के वीएफएक्स दिख रहे हैं. फिल्म इस बार पहले से कई गुणा बड़ी लग रही है. फाइट सीक्वेंस पिछले पार्ट से ज्यादा और तगड़े लग रहे हैं. अल्लू अर्जुन कुल्हाड़ी के साथ बवाल काट रहे हैं.
ट्रेलर में कौन कौन है
ट्रेलर में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल ज्यादा दिखे हैं. लगभग सभी चेहरे पुराने हैं. एक नया चेहरा जगपति बाबू का है, जो राजनेता के लुक में नजर आ रहे हैं, पर उनका रोल क्या और कैसा है इसके बारे में ट्रेलर से ज्यादा कुछ साफ नहीं हैं.
5 दिसंबर को रिलीज होगी
पुष्पा-2 (Pushpa 2 : The Rule) 5 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म के पार्ट 1 का हिंदी कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा रहा था, जिसकी मेकर्स को उम्मीद नहीं थी. तब मेकर्स ने कहा था पार्ट 2 को और ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करेंगे. इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की रीलिज से पहले ही हिंदी पट्टी में माहौल तैयार हो जाए. शायद इन्हीं कारणों से पुष्पा-2 का ट्रेलर बिहार में लॉन्च किया गया हो.
देखें ट्रेलर:
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.