Laapataa Ladies film: किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. कुछ ही समय पहले फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. वहीं फिल्म के ट्रेलर के साथ ही पहले गाने ‘डाउटवा’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में ‘लापता लेडीज’ का एक और गाना रिलीज किया गया है, जिसका नाम ‘सजनी’ है. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट लगातार प्रमोशन्स में लगे हुए हैं. इसी बीच फिल्म में लीड रोल निभाने वाले स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastav) और नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) ने मीडिया से फिल्म ‘लापता लेडीज’ के बारे में बात की है. आइए जानते हैं दोनों स्टार्स ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
बता दें ‘लापता लेडीज’ अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहते हैं, ‘पूरी स्क्रिप्ट ने मुझे आकर्षित किया. मैंने ऑडिशन के लिए केवल 4 पेज पढ़े, जिन्हें मुझे तैयार करके आगे भेजना था। उन 4 पेजों ने मुझे प्रेरित किया कि अगर केवल 4 पेज इतने अच्छे हैं, तो पूरी स्क्रिप्ट कैसी होगी. फिल्म का संदेश भी अच्छा है कि महिलाओं को प्रेरित करना चाहिए.’
यह भी पढ़ें : क्या ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार? अनीस बज्मी ने किया खुलासा
वहीं इस दौरान फिल्म में लीड रोल निभा रही अभिनेत्री नितांशी गोयल कहती हैं, ‘मुझे ऑडिशन के लिए तीन सीन मिले थे। मुझे नहीं पता था कि यह आमिर खान की फिल्म है या किरण राव इसका निर्देशन कर रही हैं। मैंने केवल तीन पेज पढ़े और मैं इतनी प्रभावित हुई कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी।’ उन्होंने आगे कहा- मुझे जैसे ही इसकी स्क्रिप्ट मैंने सोच लिया मुझे ये करना ही है। प्रोजेक्ट के लिए मैंने कई भोजपुरी फिल्मे देखी, मैंने भोजपुरी महिलाओं को समझने के लिए उनकी कुछ फिल्में और वीडियो देखे.’ इन सबके साथ ही नितांशी आमिर खान की भी जमकर तारीफ की.
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…