मनोरंजन

नाना पाटेकर भी थे कारगिल युद्ध का हिस्सा; दो महीने में कम हो गई थी हड्डी-पसली…आपबीती सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Nana Patekar: शानदार एक्टिंग के लिए अभिनेता नाना पाटेकर को भला कौन नहीं जानता. उनकी एक्टिंग के सभी कायल हैं. वह लगातार 46 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और तमाम फिल्मों में वह न भूलने वाली भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा देश भक्ति का जज्बा भी उनके अंदर है.

शायद कम लोग ही जानते हों कि नाना पाटेकर एक भारतीय प्रादेशिक सेना (Indian Territorial Army) में भी रह चुके हैं और कारगिल युद्ध का भी हिस्सा रहे हैं. इस बात का खुलासा सालों बाद उन्होंने किया है और आपबीती भी बताई है.

क्विक रिएक्शन टीम के बने थे सदस्य

बता दें कि कारगिल युद्ध के लिए नाना पाटेकर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. एक मीडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि उस वक्त फर्नाडिस साहब रक्षामंत्री थे और हम युद्ध में जाना चाहते थे. हमने कंमाडो कोर्स पूरा किया था. अच्छे शूटर हैं. नेशनल खेले हैं. हमको मेडल भी मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें-अब्दुल हमीद की जयंती से पहले परमवीर चक्र को लेकर विवाद; पोते ने कहा मानहानि करूंगा, बेटे ने दिया ये जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

नाना पाटेकर ने बताया कि युद्ध के दौरान हमने वहां फोन किया. हमने कहा कि हमें वॉर में जाना है. वहां से कहा गया कि आप सिविलियन हैं. इसलिए नहीं जा सकते लेकिन फर्नाडिस साहब हमें जानते थे. इसलिए फिर उन्होंने हमसे पूछा कि कब जाना है. इस पर मैंने कहा कि अभी जाना है. इसी के बाद मैं क्विक रिएक्शन टीम का सदस्य बन गया और तुरंत कारगिल युद्ध के लिए चला गया.

हमारा सबसे बड़ा हथियार हमारे जवान हैं

नाना पाटेकर ने आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि इतना सा तो कुछ हम कर सकते हैं देश के लिए. हमारा सबसे बड़ा हथियार बोफोर्स या एके 47 नहीं बल्कि हमारे जवान हैं. बता दें कि नाना पाटेकर हिंदी फिल्मों के साथ ही मराठी सिनेमा में भी खूब धूम मचा चुके हैं. नाना पाटेकर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रहार’ में मेजर प्रताप चौहान का रोल प्ले किया था.

घट गया था वजन

नाना पाटेकर ने कारगिल युद्ध की यादों को ताजा करते हुए बताया कि ‘जब मैं युद्ध में गया था, तब 76 किलो वजन था लेकिन जब लौटा तो 56 किलो का हो गया था. वह बोले कि दो महीने में ही हड्डी पसली कम हो गई थी. पर सच कहें, तो हमको देश के लिए इतना करके बहुत खुशी मिली.’

भाई की तरह हैं अजीत डोभाल

नाना पाटेकर ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि अजीत डोभाल उनके लिए भाई की तरह हैं. उन्हें दोस्त कहना गलत है. अजीत डोभाल के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और अनोखा है.

राजनीति में नहीं जाना

साक्षात्कार के दौरान नाना पाटेकर ने राजनीति में जाने और किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के सवाल को लेकर कहा, ‘मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकता, क्योंकि मैं स्पष्टवादी हूं. मैं वही कहता हूं जो मैं चाहता हूं. इस बार भी मुझसे पूछा गया, लेकिन अगर मैं पार्टी प्रमुख को पागल कहूंगा तो वह मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं.’

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

8 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

17 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

56 mins ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

58 mins ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

1 hour ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

2 hours ago