मनोरंजन

SRK Jawan Release Date: “ये अंत है अभी काल बाकी है”, SRK के ट्वीट ने बयां कर दी Jawan की कहानी, न्याय दिलाने के लिए भिड़ेंगे इतने चेहरे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान यानी SRK की जवान रिलीज की दहलीज पर खड़ी है. 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस मूवी का क्रेज लोगों पर बढ़ने लगा है. फिल्म का तापमान अगर मांपना हो तो सोशल मीडिया पर देखिए. ‘जवान’ ने अभी से माहौल बना लिया है. फिल्म में क्या है? फिल्म की स्टोरीलाइन क्या है? शाहरुख के अलग-अलग गेटअप आखिर क्यों हैं? इन सवालों से पर्दा फिलहाल तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही उठेगा. लेकिन, उनके एक ट्वीट ने फिल्म के बारे में काफी कुछ बयां कर दिया है.

शुक्रवार (25 अगस्त) को SRK ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “ये तो शुरुआत है. द मेनी फेसेज ऑफ जस्टिस. ये तीर है. अभी ढाल बाकी है. ये अंत है. अभी काल बाकी है. ये पूछता है खुद से कुछ. अभी जवाब बाकी है.” इसके बाद शाहरुख खान ने दुनिया भर में फिल्म के रिलीज होने का डेट (7 सितंबर) बताया है. साथ ही यह भी जानकारी दी है कि यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू में भी रिलीज होगी.

शाहरुख खान के ट्वीट से साफ है कि यह मूवी का प्लॉट न्याय के लिए है. एक ऐसी जंग जो न्याय दिलाने पर आधारित होगी. लेकिन, फिल्म के प्रिव्यू और शाहरुख के ट्वीट से साफ है कि मूवी काफी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर रहने वाली है. किंग खान के अलग-अलग रूप उनके मल्टीलेयर एक्टिंग और किरदार को दिखा रहे हैं. जो हर किसी के भीतर एक जिज्ञासा पैदा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Jawan First Review: Gadar-2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है “Jawan” की सुनामी, 7 कट के साथ सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान की मूवी को दी हरी झंडी

फिलहाल जवान मूवी के लिए विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म अकेले अमेरिका में 400 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. वहीं, दुबई में भी फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 25 अगस्त की सुबह तक अमेरिका में कुछ ही घंटों के भीतर फिल्म के 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके थे. फिल्मों के ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जवान रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ पार कर सकती है.

Amrit Tiwari

Editor (Digital)

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

18 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago