Bollywood Stars Death: किसी भी कलाकार का दुनिया से जाना बेहद दुखद होता है. वह अपने पीछे चाहने वालों को एक दर्द दे जाते हैं. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए जितना बड़ा झटका होता है. उनके लाखों चाहने वालों के लिए भी बेहद दुखदायी होता है. पिछले कई सालों में ऐसे दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा है. जिनकी जगह आज तक कोई दुसरा कलाकार नहीं भर पाया है. हम पर्दे पर उन स्टार्स के साथ ऐसे जुड़ जाते हैं मानो वह हमारे परिवार को हिस्सा हो. फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी यह बहुत गहरी चोट होती है. आज हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया.
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को खोने का सदमा आज उनके परिवार के साथ फैंस भी नहीं भुला पाए हैं. 24 फरवरी, 2018 को इस अभिनेत्री ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत दुबई में हुई जब वह एक परिवारिक शादी में शामिल होने पहुंची थीं. जब उनकी मौत की खबर आई तो किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
मात्र 25 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली अभिनेत्री जिया खान का फिल्मी करियर बेहद ही छोटा रहा. अमिताभ बच्चन के साथ ‘निःशब्द’ में काम करके वह लाइमलाइट में आईं थी. 2008 में आमिर खान के साथ ‘गजनी’ में सहायक भूमिका निभाने वाली जिया को 2010 की फिल्म ‘हाउसफुल’ में आखिरी बार देखा गया था. 2013 में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.
लाखों दिलों की धड़कन दिव्या भारती बेहद ही कम उम्र में दुनिया से चली गईं. तेलुगू फिल्मों में काम करने के बाद 1992 में एक्शन थ्रिलर ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या भारती ने शोला और शबनम’ और ‘दीवाना’ जैसी फिल्मों से नाम कमाया. उनका करियर भी बॉलीवुड में काफी छोटा रहा. मात्र 19 साल की उम्र में उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : विवादों के बीच Kangana Ranaut को बड़ा झटका, ‘इमरजेंसी’ हुई पोस्टपोन, फिल्म को अब तक नहीं मिला सेंसर सर्टिफिकेट
अपनी बेहद खूबसूरत आंखों और अपने किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं. मगर वह आज भी अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. इस अभिनेता की मौत की भरपाई शायद ही कोई कर पाए. बीमारी से जूझ रहे अभिनेता ने 29 अप्रैल 2020 को आखिरी सांस ली. वह करीब दो साल तक कैंसर की बीमारी से जूझते रहे थे.
इसी साल बॉलीवुड ने एक और बेहतरीन कलाकार को खोया था. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अचानक सबको ऐसी खबर मिली की लोगों की आंखों में आंसू आ गए. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत खबर सामने आई जो बेहद ही चौंकाने वाली थी. मात्र 34 वर्ष की आयु में इस सुपरस्टार ने दुनिया छोड़ दी थी. वह मुंबई के बांद्रा में अपने कमरे में मृत पाए थे. कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाला यह स्टार आज भी लाखों लोगों की यादों में जिंदा हैं.
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…