मनोरंजन

दुनिया को जल्द ही अलविदा कह गए बॉलीवुड के ये बेहतरीन सितारे, आज भी लोगों के दिलों पर करते हैं राज

Bollywood Stars Death: किसी भी कलाकार का दुनिया से जाना बेहद दुखद होता है. वह अपने पीछे चाहने वालों को एक दर्द दे जाते हैं. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए जितना बड़ा झटका होता है. उनके लाखों चाहने वालों के लिए भी बेहद दुखदायी होता है. पिछले कई सालों में ऐसे दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा है. जिनकी जगह आज तक कोई दुसरा कलाकार नहीं भर पाया है. हम पर्दे पर उन स्टार्स के साथ ऐसे जुड़ जाते हैं मानो वह हमारे परिवार को हिस्सा हो. फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी यह बहुत गहरी चोट होती है. आज हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया.

श्रीदेवी (Bollywood Stars Death)

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को खोने का सदमा आज उनके परिवार के साथ फैंस भी नहीं भुला पाए हैं. 24 फरवरी, 2018 को इस अभिनेत्री ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत दुबई में हुई जब वह एक परिवारिक शादी में शामिल होने पहुंची थीं. जब उनकी मौत की खबर आई तो किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

जिया खान

मात्र 25 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली अभिनेत्री जिया खान का फिल्मी करियर बेहद ही छोटा रहा. अमिताभ बच्चन के साथ ‘निःशब्द’ में काम करके वह लाइमलाइट में आईं थी. 2008 में आमिर खान के साथ ‘गजनी’ में सहायक भूमिका निभाने वाली जिया को 2010 की फिल्म ‘हाउसफुल’ में आखिरी बार देखा गया था. 2013 में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

दिव्या भारती (Bollywood Stars Death)

लाखों दिलों की धड़कन दिव्या भारती बेहद ही कम उम्र में दुनिया से चली गईं. तेलुगू फिल्मों में काम करने के बाद 1992 में एक्शन थ्रिलर ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या भारती ने शोला और शबनम’ और ‘दीवाना’ जैसी फिल्मों से नाम कमाया. उनका करियर भी बॉलीवुड में काफी छोटा रहा. मात्र 19 साल की उम्र में उनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : विवादों के बीच Kangana Ranaut को बड़ा झटका, ‘इमरजेंसी’ हुई पोस्टपोन, फिल्म को अब तक नहीं मिला सेंसर सर्टिफिकेट

इरफान खान

अपनी बेहद खूबसूरत आंखों और अपने किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं. मगर वह आज भी अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. इस अभिनेता की मौत की भरपाई शायद ही कोई कर पाए. बीमारी से जूझ रहे अभिनेता ने 29 अप्रैल 2020 को आखिरी सांस ली. वह करीब दो साल तक कैंसर की बीमारी से जूझते रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood Stars Death)

इसी साल बॉलीवुड ने एक और बेहतरीन कलाकार को खोया था. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अचानक सबको ऐसी खबर मिली की लोगों की आंखों में आंसू आ गए. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत खबर सामने आई जो बेहद ही चौंकाने वाली थी. मात्र 34 वर्ष की आयु में इस सुपरस्टार ने दुनिया छोड़ दी थी. वह मुंबई के बांद्रा में अपने कमरे में मृत पाए थे. कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाला यह स्टार आज भी लाखों लोगों की यादों में जिंदा हैं.

Uma Sharma

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

51 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago