मरीजों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी.
Uttarakhand: चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां दुर्गा के 9 रूपों की इस दौरान पूजा की जाती है. लोग उपवास रखकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं. उपवास में फलाहार के तौर पर अक्सर लोग कुट्टू का आटा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यही कुट्टू का आटा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जानलेवा बन गया, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीजों का हाल जानने के लिए सीएम धामी ने अस्पताल का दौरा किया.
मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में फूड प्वॉइजनिंग के मरीजों को भर्ती कराया गया है. इन सभी लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न होने पाए.
स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वॉइजनिंग का लोग शिकार हो गए. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली इलाके से देहरादून के अलग-अलग स्टोर्स और गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तत्काल दुकानों और गोदामों से आटे को जब्त कर लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली आरबीआई की एमपीसी में छह सदस्य हैं जिनमें से…
नवकार महामंत्र दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल…
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान…
डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र ने एक…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ का तीसरा बम फोड़ दिया है.…
शिर्डी के श्री साईबाबा संस्थान में श्रीरामनवमी उत्सव 2025 के दौरान भक्तों ने ₹4.26 करोड़…