देश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ी

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

पिछली सुनवाई में कोर्ट को ईडी ने बताया था कि वह इस मामले में पहले ही चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. ऐसे में आरोपी अमानतुल्ला खान के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल करेगी.

जमानत की मांग

वहीं अमानतुल्लाह के वकील ने अदालत में कहा था कि वह रोजाना ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए तैयार है. उन्हें किसी भी शर्त पर रिहा कर दिया जाए. अमानतुल्लाह ने ईडी द्वारा बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि मैं 18 अप्रैल को ईडी के सामने पेश हुआ, मुझसे 13 घंटे तक पूछताछ की गई. अब फिर मुझसे वही सवाल पूछे जा रहे है. इस पर कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि क्या यह सच है कि एक ही सबूत से अमानतुल्लाह खान का सामना कराया जा रहा है? ईडी ने कहा था कि पूछताछ का एक पहलू है कि एक ही बात का सामना कराया जा रहा है, लेकिन यह यह देखने की जरूरत है कि जांच चल रही है और उनसे पूछताछ बहुत जरूरी है.


ये भी पढ़ें: मोबाइल फोन में चाइल्ड पोर्न रखना और देखना दोनों अपराध, Child Pornography पर आया सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला


अमानतुल्लाह के खिलाफ 2 एफआईआर

बता दें कि अमानतुल्लाह खान से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दो एफआईआर से जुड़ा है. एक एफआईआर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं से संबंधित सीबीआई से जुड़ी हुई है, जबकि दूसरी दिल्ली एसीबी द्वारा आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले से संबंधित है.

ईडी का आरोप है कि वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती हुई और अमानतुल्लाह खान के अध्यक्ष रहने के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ कमाया गया. एजेंसी ने इस मामले में जनवरी में चार्जशीट दाखिल कह थी और खान के तीन सहयोगियों जीशान हैदर, दाऊद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

कंकाल की छाती पर रखा मिला पत्थर, कब्र से वापसी का था खौफ! खुदाई से क्या पता चला?

जर्मनी के क्वेडलिंबर्ग कस्बे में एक गैलोस मौजूद था, जहां 1660 से 19वीं सदी तक…

6 mins ago

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस से नाराजगी और भाजपा में शामिल होने की खबरों पर कुमारी सैलजा से क्या कहा, यहां जान लें

बीते दिनों हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को…

36 mins ago

यासीन भटकल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पैरोल की मांग की

Yasin Bhatkal: आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल ने पटियाला हाउस कोर्ट में…

1 hour ago

आज से करीब 10 से 30 हजार साल पहले युवाओं में कब आती थी Puberty? साइंटिस्ट्स ने कंकालों का निरीक्षण कर लगाया अनुमान

शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने सात पुरातात्विक स्थलों से प्राप्त 13 किशोरों के कंकालों…

1 hour ago

तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद: सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर, एसआईटी जांच कमेटी गठित करने की मांग

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी…

1 hour ago

Chiranjeevi का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज, 45 साल के फिल्मी करियर में बनाया ये रिकॉर्ड, आमिर खान ने की तारीफ

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. मेगास्टार को…

2 hours ago