देश

जातीय सर्वे की रिपोर्ट के बाद अब नीतीश सरकार ने जारी किया अमीर-गरीब का आंकड़ा, यादव और भूमिहार…

Bihar Caste Survey: बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे रिपोर्ट को जारी करने के बाद अब जातिगत अमीर और गरीब के आंकड़ों का डेटा जारी किया है. जिसमें राज्य की 13 करोड़ आबादी में 94 लाख लोग गरीब बताए गए हैं. इनकी महीने की आय 6 हजार से कम, मतलब प्रतिदिन 200 रुपये भी नहीं कमाते हैं. जातिगत अमीर-गरीब सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल आबादी में अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की कुल हिस्सेदारी 63 फीसदी है. जिसमें अन्य पिछड़ा 27.13 और अत्यंत पिछड़ा 36 प्रतिशत है. सर्वेक्षण रिपोर्ट में सवर्णों की आबादी 15.53 फीसदी बताई गई है. जिसमें ब्राह्मण 3.65 प्रतिशत, राजपूत 3.45 फीसदी और भूमिहार 2.86 प्रतिशत हैं.

राज्य में सबसे गरीब अनूसूचित जाति

राज्य में गरीब और अमीर को लेकर जारी की गई सर्वेक्षण रिपोर्ट के आंकड़े में सबसे ज्यादा गरीब एससी वर्ग में हैं. अनुसूचित जाति में 42.93 फीसदी लोग गरीबी में जीवन काट रहे हैं. इसके अलावा अनसूचित जनजाति में 42.70 फीसदी लोग गरीबी में गुजर-बसर कर रहे हैं. पिछड़ा वर्ग की बात करें तो 33.16 प्रतिशत हैं, अत्यंत पिछड़े वर्ग में 33.59 फीसदी और जनरल कैटेगरी में 25.09 पर्सेंट गरीब हैं.

सर्वण में सबसे गरीब भूमिहार

प्रदेश में 43 लाख 28 हजार 828 सवर्ण परिवार हैं. जिसमें से 25.09 यानी कि 10 लाख 85 हजार 913 परिवार गरीब हैं. भूमिहार परिवारों की संख्या 8 लाख 38 हजार 447 है.उनमें से 2 लाख 31 हजार 211 गरीब हैं. जनरल कैटेगरी में सबसे गरीब भूमिहार हैं और सबसे अमीर कायस्थ हैं. इनकी संख्या राज्य में कुल 1 लाख 70 हजार 985 आबादी रहती है, जिसमें से 13.83 फीसदी यानी 23 हजार 639 परिवार गरीब हैं. इसके अलावा ब्राह्मण 25.32 फीसदी और राजपूत 24.89 फीसदी लोग गरीब हैं.

यह भी पढ़ें- MP Election: “भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले आज मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं”, कांग्रेस पर स्मृति ईरानी ने बोला हमला

ब्राह्मण के कुल 10 लाख 76 हजार 563 परिवारों में से 2 लाख 72 हजार 576 गरीब हैं, जबकि 9 लाख 53 हजार 784 राजपूत परिवारों में से 2 लाख 37 हजार 412 गरीब हैं. मुसलमानों में जनरल कैटेगरी की बात करें तो शेख जाति के कुल 25.84 फीसदी लोग गरीब हैं. शेख परिवारों की आबादी 10 लाख 38 हजार 88 है और 2 लाख 68 हजार 398 गरीब हैं. कुल 1 लाख 89 हजार 777 पठान परिवारों में से 42 हजार 137 गरीब हैं, जबकि सैयदों के कुल 59 हजार 838 परिवारों में से 10 हजार 540 गरीब हैं.

पिछड़ों में सबसे गरीब यादव

पिछड़े वर्ग में बात करें तो यादव जाति सबसे गरीब है. कुल 35.87 प्रतिशत गरीब हैं. यादवों के परिवार की संख्या 13 लाख 83 हजार 962 है. दूसरे नंबर पर कुशवाहा आते हैं, इनकी संख्या 34.32 फीसदी है. बिहार में कुल 406207 परिवार हैं.

बीजेपी ने नीतीश कुमार पर बोला था हमला

जातिगत गणना को लेकर बीजेपी शुरू से ही विरोध कर रही थी. सर्वे की रिपोर्ट जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में नीतीश कुमार जनता के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जातीय जनगणना भी उसी का हिस्सा है. नीतीश कुमार ने राज्य में 15 साल से सत्ता में हैं. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव के 18 साल के कार्यकाल का भी रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए. उन्होंने इस रिपोर्ट को भ्रम फैलाने वाली रिपोर्ट करार दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के मामले पर सुनवाई 2 जून तक के लिए टली

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया गया कि केजरीवाल को सुप्रीम…

59 mins ago

IPL 2024: पूर्व क्रिकेट अंबाती रायडू ने बताया, ये टीम खेलेगी क्वालीफायर-2

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी का छह मैचों से जीत का सिलसिला जारी…

1 hour ago

दिल्ली HC ने आजीवन कारावास की सजा पाए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच सदस्यों की सजा घटाकर 10 साल के कठोर कारावास की सजा कर दी

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत एवं न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने यह फैसला अभियुक्त बिलाल…

2 hours ago

1984 के पुल बंगश सिख हत्या मामले में 30 मई को अगली सुनवाई, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं आरोपी

सीबीआई ने 16 अप्रैल को आरोप तय करने पर अपनी दलीलें पूरी कीं थी। जांच…

2 hours ago

PM मोदी काशी में करीब 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षिकाएं, एनजीओ संचालित…

2 hours ago