AIADMK BJP News: दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अहम सहयोगी दल रहे ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने BJP को बड़ा झटका दे दिया. AIADMK अब BJP की अगुवाई वाली गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी, इस बारे में आज ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है.
AIADMK तमिलनाडु में बड़े जनाधार वाली पार्टी है, जिसकी चीफ जयललिता थीं. AIADMK के मौजूदा नेतृत्व का आरोप है कि बीते एक साल से राज्य की BJP लीडरशिप की तरफ से ‘अनावश्यक बयानबाजी’ की जा रही थी. BJP नहीं चाहती थी कि AIADMK को पूरी आजादी हो. AIADMK नेताओं की बैठक के बाद पार्टी के उप समन्वयक के पी मुनुसामी ने कहा, “AIADMK आज से BJP और NDA से सभी रिश्ते तोड़ रही है.”
AIADMK के बयान में अभी कहा गया, “BJP का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस (एडापड्डी पलानीस्वामी) और हमारे कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है. ऐसे में हम साथ कैसे रह सकते हैं? हम अलग हो रहे हैं. इसलिए, आज की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.”
BJP से गठबंधन तोड़ने के बाद AIADMK के वर्करों ने पटाखे फोड़े. तमिलनाडु में कई जगहों पर पटाखों का शोर गूंजा. BJP से अलग होने के बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि AIADMK अगला चुनाव किसके साथ लड़ेगी? क्या वह कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A. अलायंस का हिस्सा बनेगी?
AIADMK से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एआईएडीएमके 2024 के लोकसभा चुनाव में एक अलग मोर्चे का नेतृत्व कर सकती है. बहरहाल, देश में इस समय दो प्रमुख गठबंधन हैं. एक BJP के नेतृत्व वाला NDA है तो दूसरा कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी सहित 28 दलों वाला विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ है.
AIADMK के अलग होने के ऐलान के बाद तमिलनाडु की BJP इकाई का बयान अभी नहीं आया है. हालांकि, कुछ समय पहले तमिलनाडु भाजपा के चीफ ने कहा था कि पीएम मोदी की अगुवाई में पार्टी दक्षिण भारत में जीत के झंडे गाड़ेगी.
यह भी पढ़िए: राजस्थान का मौसम बदल चुका है- जयपुर में कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…