देश

Amethi: शादी में DJ बजने पर भड़का मौलाना, नहीं पढ़ा निकाह, कहा- ‘शरीयत का मजाक बना दिया’

Amethi: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक शादी में मौलाना ने सिर्फ इसलिए निकाह पढ़ाने से मना कर दिया क्योंकि वहां डीजे बताया गया था. जबकि दुल्हन का पिता मौलाना के हाथ-पांव जोड़ते रहे, लेकिन अपनी जिद पर अड़े मौलानाओं ने एक न सुनी और बिना निकाह पढ़ाए ही लौट गए. इस पर शख्स को अपनी बेटी की विदाई बिना निकाह पढ़ाए ही करवानी पड़ी.

बता दें कि मौलाना पहले ही एक फरमान जारी कर चुके हैं कि जिस शादी में डीजे बजेगा, वहां निकाह नहीं पढ़वाया जाएगा. इस पर अमेठी में एक शादी में जब लड़की के घर लड़के वाले बारात लेकर आए तो बारात में डीजे बज रहा था, जिससे मौलाना भड़क गए और निकाह पढ़वाने से इंकार कर दिया. आखिर में बेटी को बिना निकाह के ही विदा किया गया. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, यह चौंका देने वाला मामला जिले के जगदीशपुर के हारीमऊ गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली मुस्लिम परिवार की बेटी शबाना की शादी सिंदूरवा गांव के एक लड़के से तय हुई थी और तय दिन के अनुसार लड़की के दरवाजे पर जब बारात आई तो सभी खुशी से बारात का स्वागत करने में जुट गए. तो दूसरी ओर बारात में बज रहे डीजे पर सभी नाच गा रहे थे. इस पर मस्जिद के मौलाना भड़क गए और निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया और खुशी वाले घर में सन्नाटा पसर गया. परेशान लड़के के पिता ने मौलाना के सामने लाख मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं माने और बिना निकाह पढ़ाए ही लौट गए. इस पर बेबस पिता ने अपनी बेटी को बिना निकाह पढ़े ही घर से विदा कर दिया और मौलाना पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- UP News: जनप्रतिनिधियों की तरह प्रशासनिक अफसरों पर भी हो कार्रवाई… भाजपा विधायकों ने UP विधान परिषद में की मांग

दो हफ्ते पहले ही जारी हुआ है फरमान

बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले ही जिले के सभी मस्जिद के मौलानाओं ने उस शादी में निकाह न कराने का फरमान जारी किया है, जहां डीजे, बैंड और बूफे सिस्टम होता है. इस व्यवस्था पर मौलानाओं ने नाराजगी जाहिर की थी और फरमान जारी करते हुए कहा था कि, जिसके घर में शादी के दौरान डीजे आएगा तो उस घर में मौलवी निकाह नहीं पढ़ाएंगे और अगर वह निकाह पढ़वाते हैं तो उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

 

दोनों पक्षों को दी थी चेतावनी

शादी में निकाह न पढ़ाने के मामले को लेकर मौलाना अब्दुल बासिद ने कहा कि, 15 दिन पहले ही उनके पास लड़के वाले और लड़की वाले पहुंचे थे. मौलाना ने कहा कि, उसी समय दोनों पक्ष से ये बात साफ कह दी गई थी कि शादी में डीजे आया और बूफे सिस्टम से खाना हुआ तो वह शामिल नहीं होंगे. मौलाना ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, उन लोगों ने मेरी बात नहीं मानी. लड़के वाले डीजे लेकर बारात में पहुंच गए और शरीयत का मजाक बनाया. इसलिए हमने निकाह नहीं पढ़ाया और शादी से चले गए.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

40 mins ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

1 hour ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

3 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

4 hours ago