देश

सिख विरोधी दंगा मामला: आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने आरोपों से किया इनकार, कहा- करेंगे ट्रायल का सामना

Anti Sikh Riots Case: 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. टाइटलर ने कहा कि वो ट्रायल का सामना करेंगे. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 3 अक्टूबर से ट्रायल शुरू करेगा. 3 अक्टूबर से गवाहों के बयान दर्ज होगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने टाइटलर के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 153A, 188, 109,  295, 380, 302 के तहत आरोप तय कर दिया था. अब हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा का सामना करना पड़ेगा.

इस मामले में तीन लोग मारे गए थे. एक गवाह ने आरोप लगाया था कि टाइटलर 1 नवंबर 1984 को गुरुद्वारा पुल बंगश के सामने एक एम्बेसडर कार से बाहर निकले और भीड़ को सिखों की हत्या करने के लिए उकसाया. पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ से कहा था कि सिखों को मार डालो, उन्होंने हमारी माँ को मार डाला. इस घटना के बाद तीन लोगों की हत्या कर दी गई.

पिछले साल राऊज एवेन्यू कोर्ट से मिली थी जमानत

पिछले साल राऊज एवेन्यू कोर्ट ने टाइटलर को एक लाख रुपये की निजी मुचलके पर और इतनी ही रकम की जमानत राशि पर अग्रिम जमानत दे दी थी. कोर्ट ने टाइटलर को निर्देश दिया था कि वह न तो सबूतों को साथ छेड़छाड़ करेंगे और न ही बिना अनुमति के देश छोड़कर बाहर जाएंगे. कोर्ट ने टाइटलर को पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश भी दिया था. सीबीआई ने टाइटलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा), धारा 148, 149, 153 A, 188 धारा 109 (अपराध को उकसाना) के साथ धारा 302 (हत्या), 295 और 436 सहित कई धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है. यह मामला 1 नवंबर 1984 को आजाद मार्केट स्थित गुरुद्वारा पुल बंगस को एक भीड़ ने आग लगा दी थी और सरदार ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरचरण सिंह नामक तीन लोगों को जलकर मौत हो गई थी.

इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद घटी थी घटना

यह घटना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद हुई थी. 2000 में न्यायमूर्ति नानावटी जांच आयोग के समक्ष दायर हलफनामे से एक अन्य गवाह के बयान का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि गवाह ने बयान दिया कि उसने टीबी अस्पताल गेट (दिल्ली) के पास खड़े लोगों के समूह को देखा, जहां एक कार आरोपी जगदीश टाइटलर को लेकर आई. वो बाहर निकले और वहां पर मौजूद लोगों को डांटते हुए उनके निर्देश का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Jammu Kashmir Election Live: 24 सीटों पर आज डाले जा रहे वोट, पहले चरण में महबूबा की बेटी इल्तिजा समेत 219 उम्मीदवार, 110 करोड़पति, 36 पर क्रिमिनल केस

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज कुलगाम, पुलवामा और डोडा के मतदान केंद्रों…

58 mins ago

BharatPe के सह-संस्थापक और पूर्व MD अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को विदेश जाने की मिली अनुमति

भुगतान ऐप भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी…

9 hours ago

दिल्ली शराब नीति घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार अमित अरोड़ा और अमनदीप ढल को मिली जमानत

ईडी और सीबीआई के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती…

9 hours ago

लैंड फॉर जॉब मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू यादव के करीबी सहयोगी अमित कत्याल को दी जमानत

लैंड फॉर जॉब से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद…

9 hours ago

महिला के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने से हाई कोर्ट का इनकार, पूर्व पति से 25 लाख रुपये और कार लेने की आरोपी है महिला

न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपों की पुष्टि के लिए प्राथमिकी दर्ज की…

9 hours ago

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: आप नेता अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में दी चुनौती

अमानतुल्लाह 23 सितंबर तक फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. खान के खिलाफ धन शोधन का…

10 hours ago