देश

Uttarakhand Tunnel Collapse: 16 दिन से सुरंग में फंसे हैं 41 मजदूर, अब सेना ने संभाली कमान, रेस्क्यू ऑपरेशन को किया गया तेज

Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है, रेस्क्यू की कई टीमें दिन-रात लगी हुई हैं, लेकिन उसके बाद भी सफलता नहीं मिल रही है. मंजदूरों को अंदर फंसे हुए आज 16 दिन हो चुके हैं. अब मजदूरों को निकालने के लिए अलग-अलग मोर्चे पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें सेना को भी बुलाया गया है. इससे पहले अमेरिका से लाई गई ऑगर मशीन ड्रिलिंग का काम कर रही थी, लेकिन ड्रिलिंग में कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं. जिसके बाद अब मैनुअल तरीके से भी मलबे को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है.

आर्मी को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया

इंडियन ऑर्मी मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए मजदूरों तक पहुंचने के लिए रास्ता तैयार करेगी. इससे पहले ऑगर मशीन की ब्लेड और शॉफ्ट को निकाला जाएगा. इन टुकड़ों को काफी सावधानी के साथ निकाला जाएगा. अगर इन्हें निकालने में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो अंगर डाली गई पाइप भी टूट सकती है. उत्तराखंड सरकार के सचिन और नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने कहा कि पाइप के भीतर अबी भी ऑगर का 13.09 मीटर हिस्सा बचा हुआ है. जिसे काटकर निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘पूरे प्रदेश में BJP के नेता ही भू-माफिया हैं’, ‘संविधान बचाओ’ महारैली में अखिलेश यादव ने बोला हमला

दो प्लान पर हो रहा काम

सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए अब दो प्लान पर काम हो रहा है. एक तरफ सेना मलबे को हाथ से हटाने का काम करेगी, दूसरी तरफ प्लान बी के तहत वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. जिसके जरिए मजदूरों तक पहुंचा जा सके. मशीनों को पहाड़ी के ऊपर ले जाने के लिए बीआरओ ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया है. जिसके बाद ड्रिल मशीनों को जेसीबी के जरिए वहां तक पहुंचाया गया है. वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए अब तक 20 मीटर की खुदाई की जा चुकी है. अभी फिलहाल कितना वक्त लगेगा इसके बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है. टनल में 12 नवंबर को मजदूर सुरंग में फंस गए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

48 seconds ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago