Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: ‘पूरे प्रदेश में BJP के नेता ही भू-माफिया हैं’, ‘संविधान बचाओ’ महारैली में अखिलेश यादव ने बोला हमला

Kanpur: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पीडीए के माध्यम से लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने का दावा किया.

अखिलेश यादव (फोटो ट्विटर)

Akhilesh Yadav Kanpur Rally: 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने आज कानपुर में संविधान बचाओ भागीदारी पाओ महारैली में विशाल जनसभा को संबोधित किया. कानपुर पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मंच से अखिलेश यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर एक नहीं कई बार किए. सपा नेता ने कानून व्यवस्था से लेकर बेरोजगारी पर जमकर घेरा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पीडीए के माध्यम से लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने का दावा किया.

‘प्रदेश में भू माफिया कोई है तो वो बीजेपी के नेता हैं’

संविधान बचाओ रैली में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जी ने समाजवादियों पर आरोप लगाया कि कि जब समाजवादी लोग होते थे तो 46 में 56 को नौकरी दे देते थे मैंने पूछा कि सूची कब दोगे आज तक सूची नहीं मिली है. उन्होंने आगे कहा इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. इसलिए हम संविधान बचाओ रैली निकाल रहे हैं. सपा नेता ने कहा- संविधान भी बचेगा, लोकतंत्र भी बचेगा और यह PDA ही है जो NDA को हराने का काम करेगा.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, “मैं दावे के साथ कह कर जा रहा हूं आज अगर पूरे प्रदेश में भू माफिया कोई है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जमीनें कोई खरीद रहा है तो भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं.

सवाल पूछते हुए बोला हमला

इसके अखिलेश नोटबंदी पर सवाल पूछते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बताओ यह कैसी सरकार है जिसने 2000 रुपए छापे और 2000 रुपए बंद कर दिए. याद कीजिए इन्होंने रुपए बंद किए थे और कहा था भ्रष्टाचार नहीं होगा आतंकवाद खत्म हो जाएगा. क्या बताओ भ्रष्टाचार खत्म हो गया? लूट खत्म हो गई? सबसे ज्यादा कोई लूट रहा है तो बीजेपी के लोग लूट रहे हैं.” आगे सपा नेता ने कहा कि यहीं कानपुर में एक बीजेपी के नेता ने किसान से 6 करोड़ रुपए का चेक देकर जमीन लिखवा ली और फिर किसान से कहा कि चेक में कुछ गड़बड़ी है वापस कर दो, उस चेक को वापस लिया और फाड़ दिया. आज भी उसका परिवार, उसकी दोनों बेटियां अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read