देश

केजरीवाल ने भक्त प्रह्लाद से की मनीष सिसोदिया की तुलना, बोले- आज भी कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की तुलना भक्त प्रहलाद से कर दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश और बच्चों की सेवा करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है.

सीएम केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जैसे हिरण्यकश्यप प्रह्लाद को भगवान की पूजा करने से नहीं रोक सका, वैसे ही आज के प्रह्लाद को भी नहीं रोका जा सकता. उन्होंने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया की तुलना परोक्ष तौर पर भक्त प्रह्लाद से की.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये. आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रह्लाद को वे तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे.’’

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. केजरीवाल का कहना है कि सिसोदिया की गिरफ्तारी केंद्र के इशारे पर की गई है और आबकारी नीति मामले में कोई घोटाला नहीं हुआ है. वहीं ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने लेटर लिखकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

ये भी पढ़ें: सत्ता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को जेल भेजना, बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने से ज्यादा आसान- ED की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने लिखा खत

जेल से सिसोदिया ने लिखा खत

अपने लेटर में सिसोदिया ने कहा, “जेल के अंदर से देख पा रहा हूं कि जब राजनीति में सफलता जेल चलाने से मिल जा रही है तो स्कूल चलाने की राजनीति की भला कोई जरूरत क्यों महसूस करेगा. सत्ता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को जेल भेजना, बच्चों के लिए शानदार स्कूल-कॉलेज खोलने से कहीं ज्यादा आसान है. एक बार शिक्षा की राजनीति राष्ट्रीय फलक पर आ गई तो जेल की राजनीति हाशिए पर ही नहीं जाएगी, बल्कि जेलें भी बंद होने लगेंगी?” सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में जेल की राजनीति भले ही सफल होते दिख रही है, लेकिन भारत का भविष्य स्कूल की राजनीति में है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

“पीएम मोदी और मेरे पिता एक-दूसरे को सच्चा दोस्त मानते थे”, रामविलास पासवान के जन्मदिन पर बोले चिराग

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता के साथ पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर…

53 mins ago

Paris Olympics 2024: भारतीय दल से PM Modi की मुलाकात, दिया जीत का ‘गुरु मंत्र’

गुरुवार को पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए रवाना होने वाले भारतीय दल…

1 hour ago

‘मैं 2007 को नहीं भूल सकता लेकिन यह जश्न और भी खास है’- रोहित शर्मा

टीम इंडिया ने मरीन ड्राइव पर ओपन-बस परेड में हिस्सा लिया. ये परेड 2007 में…

2 hours ago

एसबीआई डीएमडी बीके मिश्रा ने SBI Kargil Tiger Hill Challenge के तीसरे चरण को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यह एक वर्चुअल वॉकिंग फिटनेस चैलेंज है जो 85 दिनों तक चलेगा, जो कारगिल युद्ध…

2 hours ago