देश

तिहाड़ में पत्नी सुनीता से फेस-टू-फेस नहीं मिल पा रहे अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह ने किया दावा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से फेस टू फेस मीटिंग नहीं कराई जा रही है. दोनों की मुलाकात के वक्त बीच में लोहे के सीखचे होते हैं. जबकि अन्य खूंखार अपराधियों की मुलाकात तो बैरक में कराई जाती है.

संजय सिंह ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान और मेरी मुलाकात होनी थी, लेकिन अचानक एक मेल के जरिए इसे कैंसिल कर दिया जाता है. इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जाता है. जबकि हम लोगों को मिलने के लिए 4152 नंबर टोकन जारी किया गया था. मैं दिल्ली का सांसद हूं लेकिन मुझे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

जेल में मुलाकात का है यह नियम

संजय सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इसी जेल में सुब्रत राय और चंद्रा बदर्स को बैठक करने की इजाजत थी. वे जिससे चाहते थे उससे मिल सकते थे. इसके अलावा कागजात पर भी साइन कर सकते थे. सुब्रत राय को तो इंटरनेट और फोन काॅल तक की सुविधा दी गई थी. उन्होंने बताया कि जेल नियम 602 और 605 कहता है कि किसी की मुलाकात आमने-सामने करवाई जा सकती है.

तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद हैं केजरीवाल

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके पूर्व निजी सचिव विभव कुमार ने 9 अप्रैल को तिहाड़ में दिल्ली सीएम से मुलाकात की थी. हालांकि अब तक वे परिवार के अन्य सदस्यों से फोन पर बात करते रहे हैं. जेल प्रशासन ने उन्हें आधे घंटे तक मुलाकात की अनुमति दी थी. गौरतलब है कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को मनी लाॅन्ड्रिंग से जुड़े मामले में 21 मार्च को अरेस्ट किया था. वे इस समय तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद हैं.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

2 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

20 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

1 hour ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

1 hour ago