देश

Ayodhya Ram Mandir: पर्यटकों के लिए अयोध्या बनी पहली पसंद, फुल हुई काशी-अयोध्या-प्रयागराज सर्किट की बुकिंग, गोवा-आगरा-जयपुर फेल

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी और इसी दिन मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. इसी के बाद यानी 23 जनवरी से भक्तों व पर्यटकों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही अयोध्या से लेकर काशी तक धार्मिक पर्यटन का बूम इस तरह से दिखाई दे रहा है कि काशी-अयोध्या-प्रयागराज सर्किट के बीच एक लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के समूह ने बुकिंग करा डाली है. और तो और फरवरी और मार्च के लिए भी एडवांस बुकिंग जारी है. तो वहीं हालत ये हो गई है कि अब टूर ऑपरेटर बुकिंग लेने से ही इंकार कर रहे हैं. इस सम्बंध में टूर ऑपरेटरों का दावा है कि आगरा, गोवा और जयपुर से अधिक काशी-अयोध्या-संगम सर्किट के लिए बुकिंग हुई है. इस तरह से धार्मिक स्थलों में अयोध्या सबसे ऊपर है.

अगर टूर ऑपरेटरों की मानें तो काशी-अयोध्या-प्रयागराज टूरिस्ट सर्किट के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कोलकाता, पटना, बिहार, एमपी और राजस्थान से बुकिंग मिल रही है. इस सम्बंध में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के संयुक्त सचिव सुधांशु सक्सेना ने मीडिया को जानकारी दी कि अयोध्या सर्किट की बुकिंग फुल चल रही है. काशी से अयोध्या फिर प्रयागराज जाने वालों की संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि, देश के विभिन्न राज्यों से अच्छी बुकिंग आ रही है. 22 जनवरी के बाद से इस सर्किट पर अधिक दबाव होगा. शहर में 20 से 25 बड़े टूर ऑपरेटरों के यहां हर दिन 50 से 60 बुकिंग आ रही है.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: उद्घाटन से पहले जारी है राम मंदिर पर सियासत…प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे कई नेता, देखें लिस्ट

तीर्थ यात्रियों को मिलेगी सुविधा

वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के संयुक्त सचिव सुधांशु सक्सेना ने आगे बताया कि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या स्टेशन, सात से अधिक वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनें, अच्छी कनेक्टिविटी और परिवहन होने के कारण तीर्थयात्रियों की पहुंच सुलभ और सरल हो गई है. इस सर्किट पर एक लाख से अधिक बुकिंग काशी से हो चुकी है. वह कहते हैं कि, होटल न मिल पाने के कारण बहुत सी बुकिंग को रद्द या फिर अगले माह के लिए टालनी पड़ रही है. आने वाले दिनों में यह सर्किट अन्य सभी पर्यटन स्थलों को पीछे छोड़ देगा, क्योंकि, अब भी जिसे, दो दिन का भी मौका मिल रहा है तो वह अयोध्या घूमने की प्लानिंग कर रहा है.

अयोध्या में खाली नहीं गेस्ट हाउस

तो वहीं टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप राय ने मीडिया को जानकारी दी कि काशी-अयोध्या-प्रयागराज सर्किट बनाया जाना सफल हुआ. हाल यह है कि अयोध्या में होटल, गेस्ट हाउस खाली नहीं मिल रहे हैं. लोगों ने अपने घरों में होम स्टे भी खोल लिया है जो कि वो भी अब हाउसफुल हो गए हैं. प्रदीप राय ने आगे बताया कि फरवरी और मार्च के लिए एक लाख से अधिक समूह ने काशी-अयोध्या-प्रयागराज की बुकिंग करा ली है. एक अनुमान के मुताबिक एक लाख के समूह में ढाई से तीन लाख श्रद्धालु शामिल हैं. टूर पैकेज में तीर्थयात्रियों के ठहरने, ट्रांसपोर्ट और खानपान की पूरी व्यवस्था दी जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

26 minutes ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

1 hour ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

1 hour ago

Norway की राजकुमारी के बेटे पर लगा ऐसा गंभीर आरोप कि झेलनी पड़ रही शर्मिंदगी, जानें पूरा मामला

नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…

2 hours ago

BGT Test Series: बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…

2 hours ago