देश

Ayodhya Ram Mandir: पाकिस्तान से आए वस्त्र पहनेंगे प्रभु रामलला, 221 पुजारियों ने की आरती

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में जहां एक ओर राम मंदिर अपने पूरे आकार पर पहुंचने वाला है तो वहीं दूसरी ओर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भी तैयारी जोरों पर जारी है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम होगा. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसको लेकर न केवल देश भर में बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी उत्साह का माहौल है. ताजा खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के सिंधी समाज ने रामलला के लिए पोशाक भेजी है, जिसे रामलला पहनेंगे.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, रामलला की पोशाक पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अयोध्या पहुंची है. अयोध्या के सिंधी कॉलोनी स्थित रामनगर में श्रीरामलला की पोशाक पहुंच गई है. रामनगर के देवालय मंदिर में रामलला के पोशाक की पूजा की जा चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, 221 पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार वस्त्र को शुद्ध करने के लिए मंत्रोच्चार के साथ आरती की गई है. रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सिंधी समुदाय के सैकड़ों लोग रामलला की पोशाक को राम लला के मुख्य अर्चक को सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, सुरक्षा समिति की बैठक में बना मास्टर प्लान

पूरे प्रदेश में होगा हनुमान चालीसा का पाठ

मालूम हो कि राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश में भव्य बनाए जाने की तैयारी चल रही है. इस मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश को राम मय बनाया जाएगा. इसके लिए पूरे प्रदेश में राज्य स्तर पर यूपी सरकार रामायण-रामचरितमानस और हनुमान चालीसा पाठ कराएगी. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इसकी तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है और हर जिले के पर्यटन और संस्कृति परिषद के माध्यम के स्थानीय कलाकारों और अन्य लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. 14 से 22 जनवरी के बीच होने वाले कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग पैसे की व्यवस्था करेगा. हालांकि इसके लिए अभी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

ट्रस्ट ने की ये अपील

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. ट्रस्ट ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर देश भर के मंदिरों और लोगों से अपील की है कि इस दिन मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और घरों में दीप जलाए जाएं. हालांकि इसकी जिम्मेदारी RSS और विश्व हिंदू परिषद को दी गई है.

सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद

बता दें कि राम मंदिर में होने जा रहे कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होगी. मीडिया सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने को लेकर संसद भवन और राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योजना बनाई जा रही है. इसीलिए अयोध्या के साथ ही श्रीराम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी अपडेट किया गया है और पुरानी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया गया है और नई सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. देश की अलग-अलग एजेंसियों के साथ ही CISF ने भी इसके लिए एक बड़ा सुरक्षा प्लान तैयार किया है. फिजिकिल सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आधुनिक सुरक्षा उपकरणों और नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से देश के लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही सरकार: कांग्रेस

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. कैबिनेट…

8 hours ago

मेनका गांधी ने UP की सुल्तानपुर सीट से सपा सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

मेनका गांधी के मुताबिक राम भुआल निषाद के खिलाफ कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज है.…

8 hours ago

J&K Election : इन 4 हाई प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं सबकी नजरें, जानें किसके बीच है कड़ा मुकाबला?

जम्मू कश्मीर में दस साल बाद बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक जगतार सिंह जोहल की जमानत याचिका खारिज की

पंजाब पुलिस ने जगतार सिंह जोहल को 4 नवंबर 2017 को जालंधर से गिरफ्तार किया…

10 hours ago

Chandrayaan-4 Mission: मोदी कैबिनेट ने दी चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी, ISRO ने बताया आगे का प्लान

आगामी चंद्रयान-4 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह से चट्टानों और मिट्टी को इकट्ठा करना…

10 hours ago

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

पीएम मोदी ने इस पहल का नेतृत्व करने और पूरी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न दलों…

10 hours ago