Ramlala Pran Pratishtha: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इसको लेकर देश भर के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पसमांदा मुस्लिम समाज ने 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. इसको लेकर समाज के लोगों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा है.
इस पूरे मामले को लेकर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूपी के उपाध्यक्ष की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि, अवध क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर जी की प्राण-प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाए रखते हुए सर्वसम्मान से निर्णय लिया गया है कि, दिनांक 22 जनवरी को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंद, लाटूश रोड लखनऊ के सभी मीट के व्यावापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इस खबर के सामने आने के बाद से ही पसमांदा समाज का ये निर्णय चर्चा का विषय बन गया है और राम भक्त इसकी सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों होगी. कार्यक्रम को बहुत ही कम दिन शेष रह गए हैं. इसलिए जो भी तैयारी शेष रह गई है उसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. तो वहीं श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मूर्ति की खासियत बताते हुए कहा कि, मूर्ति को इस तरह से बनाया गया है, कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन भगवान सूर्य खुद ही श्रीराम का अभिषेक करेंगे. इसी के साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, भारत के जाने-माने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की सलाह लेकर ही मूर्ति का निर्माण किया गया है और मूर्ति की लम्बाई तय की गई थी. उन्होंने बताया कि, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें प्रभु श्रीराम की ललाट पर पड़ेगी. मालूम हो कि मंदिर के गर्भगृह में जिस श्यामल रंग की मूर्ति स्थापित होने जा रही है, उसकी लम्बाई 51 इंच है और उसका वजह डेढ़ टन है.
बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी ने देश भर के लोगों से अपील की है कि, जिस 22 जनवरी को घर-घर दीए जलाए जाएं. इसी के साथ ही हर घर में भगवा भी लगराएगा. राम मंदिर को देखते हुए पूरे देश में उत्साह का माहौल है और इस बीच बाजारों में बड़ी संख्या में लोग मिट्टी के दीए के साथ ही हनुमान और राम जी अंकित ध्वज खरीदने में जुटे हैं. तो वहीं अयोध्या में एक-एक मंदिर और मठ सजाया जा रहा है.
Rashi Parivartan Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र से राशि परिवर्तन योग बनने…
विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…
Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…
Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…
Chhath Puja 2024 Time Table: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत आज…
Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…