योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं. प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें उसने कहा है कि भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं.
उत्तराखंड लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने पतंजलि के जिन 14 उत्पादों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. उनमें स्वासारि गोल्ड, स्वासारि वटी, दृष्टि आई ड्रॉप, स्वासारि प्रवाही, ब्रोंकोम, मुक्ता वटी एक्ट्रा पावर, स्वासारि अवलेह, बीपी ग्रिट, लिपिडोम, मधुग्रिट, लिवामृत एडवांस, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, आईग्रिट गोल्ड और लिवोग्रिट शामिल हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की ओर से प्रकाशित किए गए माफी नामे मामले पर मंगलवार 30 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इससे पहले 23 अप्रैल को सुनवाई हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर माफी नामे को अखबारों में प्रमुखता से नहीं दिखाए जाने को लेकर पतंजलि को कड़ी फटकार लगाई थी.
सुनवाई के दौरान पतंजलि ने कोर्ट से कहा था कि उसने 67 अखबारों में अपने माफी नामे को प्रकाशित करवाया था. पतंजलि ने कोर्ट से कहा था कि वह कोर्ट का सम्मान करता है और ऐसी गलती को फिर से कभी दोहराया नहीं जाएगा. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से पूछा था कि क्या उनके माफी नामे का साइज उनके द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले पतंजलि उत्पादों के विज्ञापनों के साइज के आकार के जितना था?
ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने कोविड के उपचार के नाम पर हद पार की, आधुनिक चिकित्सा को बदनाम किया: आईएमए अध्यक्ष
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…