देश

दारोगा बोला- “मेरे साथ रात में रुको, मुझे खुश करो…वरना धारा 376 हटा दूंगा”, 3 तलाक पीड़िता का ऑडियो मिलने पर SP ने लिया एक्‍शन

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में खाकी को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां दारोगा द्वारा एक महिला को बेहद परेशान किया गया. महिला ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने शिकायत में बताया- दारोगा ने मुझे अपने साथ रात बिताने या अपनी किसी महिला मित्र को उसके पास लाने कहा था. दरोगा ने यह कहकर दबाव बनाया था कि, “अगर वह ऐसा नहीं करती तो उसके केस में जो गम्भीर धाराएं हैं, उनको हटा दिया जाएगा.”

संवाददाता के अनुसार, महिला ने दारोगा के साथ हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था. उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो पुलिस विभाग में तहलका मच गया. पीडि़ता का कहना है कि वो अपने पति द्वारा प्रताडि़त की जाती थी. जिसके बाद उसने अपने पति के खिलाफ दहेज, तीन तलाक और रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच दारोगा कर रहे हैं. महिला ने बताया- “दारोगा मेरी मजबूरी का फायदा उठाना चाहता है. उसने मुझे फोन पर कहा कि अगर चाहती हो कि केस में 376 की धारा बनी रहे तो जो मैं कह रहा हूं वो करो.”

दारोगा का ऑडियो मिलने पर एसपी ने किया सस्पेंड

महिला की शिकायत पर एसपी ने ऑडियो को कब्जे में लेने के बाद दारोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ ही मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. आरोपी दारोगा का नाम धर्मेद्र कुमार गौतम बताया जा रहा है. यह मामला बिजनौर जिले के कस्बा झाल की एक महिला से संबंधित है. महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ 12 सितम्बर 2023 को दहेज, तीन तलाक और रेप का मामला दर्ज कराया था. महिला ने आरोप लगाए थे कि दिल्ली निवासी युवक उसे पिछले साल मसूरी ले गया और फिर होटल में रखकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के 1.54 करोड़ लोगों के खातों में जल्द भेजे जाएंगे 660 रुपये, इस योजना के लाभार्थियों को मिलेगी ये सुविधा

महिला ने बताया- शौहर ने सऊदी से दिया तीन तलाक

महिला के मुताबिक, जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक ने बाद में उससे निकाह कर लिया. जब वो ससुराल पहुंची तो वहां कुछ दिनों बाद ही महिला को मालूम हुआ कि उसकी दूसरी शादी होने वाली है. कुछ समय बाद युवक महिला को छोड़कर सऊदी चला गया और वहीं से उसे तीन तलाक दे दिया. महिला का कहना है कि उसके ससुरालवालों ने उससे दहेज की भी मांग की और मांग पूरी न कर पाने की वजह से घर से निकाल दिया. मायके लौटने पर महिला ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

दरोगा बोला- ‘मेरी बात नहीं मानी या मुझे खुश नहीं किया तो’

महिला के मुताबिक, पति और ससुरालवालों के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में दारोगा धर्मेद्र कुमार गौतम जांच कर रहे थे. महिला का आरोप है कि दारोगा ने कहा था- “तुम्हारा सारा मामला मेरे हाथ में है. अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी या मुझे खुश नहीं किया तो, तुम्हारे मामले में 376 सहित अन्य गंभीर धाराएं हटा दूंगा. क्योंकि जब मैं तुम्हारा सहयोग कर रहा हूं तो तुम्हें मेरा भी साथ देना पड़ेगा.”

बताया जा रहा है कि इस पूरी बातचीत का ऑडियो महिला ने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को सौंपा है और दारोगा के खिलाफ शिकायत भी की है. इसी के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं और दारोगा धर्मेद्र कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

IPL 2024: MS Dhoni ने नहीं मिलाया आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ, वीडियो वायरल

मैच के अंतिम ओवर में खेल को खत्म करना धोनी पर निर्भर था. पहली गेंद…

48 mins ago

Iran President Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति को ले जाता हेलीकॉप्टर क्रैश, उठा सवाल— बॉर्डर के पास आखिर कैसे हुआ हादसा?

Iran President Helicopter Crash News: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर अज़रबैजान…

1 hour ago

PM Modi RoadShow In Purulia: पश्चिम बंगाल में पीएम को देखने उमड़ा जनसैलाब, गूंजे मोदी-मोदी के नारे, लोगों ने खूब लगाए जयकारे

पीएम मोदी अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत आज पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर पहुंचे.…

3 hours ago

MS धोनी ने जड़ा आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के पार भेजा गेंद, देखें वीडियो

आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने यश दयाल की गेंद पर सबसे लंबा छक्का…

4 hours ago

फूलपुर में कांग्रेस-सपा की सभा: राहुल गांधी और अखिलेश की मौजूदगी में मचा हंगामा, दोनों को मंच छोड़कर निकलना पड़ा

प्रयागराज में कांग्रेस-सपा की संयुक्‍त रैली के दौरान समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा. पुलिस से…

4 hours ago