देश

MP Election 2023: “नाराज, शिवराज और महाराज खेमे में बंटी हुई है BJP” भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राज्य की मुख्य पार्टियां कांग्रेस-बीजेपी चुनावी तैयारियों में जोर-शोर के साथ जुटी हुई हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है. कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. वहीं बीजेपी पहले ही तमाम प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया

इसी बीच कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए परिवारवाद का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पूरे परिवार को टिकट दिया गया, जबकि पार्टी में तमाम ऐसे नेता हैं जो टिकट न मिलने के चलते पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने दावा किया है कि किसी भी नए चेहरे को टिकट अभी तक नहीं दिया गया है. जो मौजूदा विधायक हैं, उन्हीं के नामों की घोषणा की गई है.

प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक परिवारवाद चल रहा है. कांग्रेस का इतिहास ही परिवारवाद के रास्ते पर चलने का रहा है.

यह भी पढ़ें- सपा और भाजपा ने अपने कुर्मी नेताओं को दी जिम्मेदारी, OBC में दूसरी सबसे बड़ी बिरादरी के वोट बैंक पर नजर

दिग्विजय सिंह के बेटों को दिया गया टिकट

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया ने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद हैं, उनके दोनों बेटे, जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ और लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा से टिकट दिया गया है. इसके अलावा भतीजे प्रियवत सिंह को खिलचीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. क्या ये परिवारवाद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर कांग्रेस में पुतला दहन हो रहा है, लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. गुटबाजी अपने चरम पर है.

नाराज, शिवराज और महाराज खेमे में बंटी हुई है BJP

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि हर दिन बीजेपी के नेता नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी अब भी नाराज, शिवराज और महाराज खेमे में बंटी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी नीति के तहत ही टिकट वितरित किए हैं. जिताऊं उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

नहीं बढ़ेगी MCD पार्षदों को आवंटित होने वाली राशि, दिल्ली हाई कोर्ट से याचिकाकर्ता ने वापस ली याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…

2 mins ago

Jharkhand Election से पहले CBI ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की मुसीबत! CM के करीबी के 17 ठिकानों पर रेड में मिले 1 किलो सोना और 50 लाख

झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…

44 mins ago

जानिए कितनी मिलती है अमेरिका के राष्ट्रपति को सैलेरी और क्या क्या मिलती हैं सुविधाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…

44 mins ago

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

1 hour ago