मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राज्य की मुख्य पार्टियां कांग्रेस-बीजेपी चुनावी तैयारियों में जोर-शोर के साथ जुटी हुई हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है. कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. वहीं बीजेपी पहले ही तमाम प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.
इसी बीच कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए परिवारवाद का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पूरे परिवार को टिकट दिया गया, जबकि पार्टी में तमाम ऐसे नेता हैं जो टिकट न मिलने के चलते पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने दावा किया है कि किसी भी नए चेहरे को टिकट अभी तक नहीं दिया गया है. जो मौजूदा विधायक हैं, उन्हीं के नामों की घोषणा की गई है.
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक परिवारवाद चल रहा है. कांग्रेस का इतिहास ही परिवारवाद के रास्ते पर चलने का रहा है.
यह भी पढ़ें- सपा और भाजपा ने अपने कुर्मी नेताओं को दी जिम्मेदारी, OBC में दूसरी सबसे बड़ी बिरादरी के वोट बैंक पर नजर
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया ने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद हैं, उनके दोनों बेटे, जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ और लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा से टिकट दिया गया है. इसके अलावा भतीजे प्रियवत सिंह को खिलचीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. क्या ये परिवारवाद नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर कांग्रेस में पुतला दहन हो रहा है, लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. गुटबाजी अपने चरम पर है.
बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि हर दिन बीजेपी के नेता नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी अब भी नाराज, शिवराज और महाराज खेमे में बंटी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी नीति के तहत ही टिकट वितरित किए हैं. जिताऊं उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…