Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले इस पर जमकर सियासत जारी है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के सैकड़ों वीवीआईपी और साधु-संतों को निमंत्रण भेजा गया है तो कई विपक्षी दलों ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं और न्योता को लेकर लगातार विवाद जारी है. इसी बीच श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का भी बयान सामने आया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे और संजय राउत के बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि, 22 जनवरी को मंदिर के भव्य अभिषेक के लिए निमंत्रण केवल उन लोगों को ही दिया गया है, जो भगवान राम के भक्त हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि,, “निमंत्रण केवल उन लोगों को दिया जाता है जो भगवान राम के भक्त हैं. यह कहना पूरी तरह से गलत है कि भाजपा भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है, हमारे प्रधानमंत्री का हर जगह सम्मान किया जाता है. उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत काम किया है. यह यह राजनीति नहीं है, यह उनकी भक्ति है.” इसी के साथ ही उन्होंने पीएम की प्रशंसा की. बता दें कि हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निमंत्रण को लेकर कहा था कि, उन्हें उद्घाटन के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. इसी बयान पर हमला बोलते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने टिप्पणी की है.
रविवार यानी 31 दिसंबर को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उनको अभी तक निमंत्रण नहीं दिया गया है. इसी के साथ ही उन्होंने इस मसले को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि, “प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. मंदिर के उद्घाटन समारोह को राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए या इसे किसी एक पार्टी के इर्द-गिर्द नहीं घूमना चाहिए.” हालांकि उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर अपने पिता बाल ठाकरे के द्वारा किए ग संघर्ष को याद किया और कहा कि वह राम मंदिर के उद्घाटन से बहुत प्रसन्न हैं.
तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. शनिवार (30 दिसंबर) को भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि, “पार्टी जल्द ही चुनावों के लिए भगवान राम को अपना उम्मीदवार घोषित करेगी.”
-भारत एक्सप्रेस
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…