हाल ही में हुई यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में अनियमितता की शिकायतों के चलते सीएम योगी ने परीक्षा निरस्त करने के आदेश दिए हैं. उनका ऐसा करना ही था कि प्रदेश भर के अभ्यर्थियों में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी. लखनऊ से लेकर बनारस तक अभ्यर्थी जश्न में डूब गए. लखनऊ में तो हजारों की संख्या में एक जगह जमा हो अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त की.
17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन राज्य के विभिन्न जगहों पर चल रहा था. यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट के सामने आज भी सुबह से अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे थे. वहीं जैसे ही वहां पर परीक्षा निरस्त होने की सूचना पहुंची सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे.
सीएम योगी ने की सख्त कार्रवाई की बात
अपने एक्स एकाउंट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.”
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “रद्द करना और फिर से दोबारा परीक्षा कराना एक तरफ है. जिम्मेदारी कौन तय करेगा? किसकी जिम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया। उनका इतना पैसा बर्बाद हुआ, समय बर्बाद हुआ एक तरह से उनका जीवन बर्बाद किया. उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कहां है बुलडोजर?”
इसे भी पढ़ें: निरस्त हुई यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा, 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के सीएम योगी ने दिए आदेश
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…
केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…
Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…