हाल ही में हुई यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में अनियमितता की शिकायतों के चलते सीएम योगी ने परीक्षा निरस्त करने के आदेश दिए हैं. उनका ऐसा करना ही था कि प्रदेश भर के अभ्यर्थियों में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी. लखनऊ से लेकर बनारस तक अभ्यर्थी जश्न में डूब गए. लखनऊ में तो हजारों की संख्या में एक जगह जमा हो अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त की.
17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन राज्य के विभिन्न जगहों पर चल रहा था. यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट के सामने आज भी सुबह से अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे थे. वहीं जैसे ही वहां पर परीक्षा निरस्त होने की सूचना पहुंची सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे.
सीएम योगी ने की सख्त कार्रवाई की बात
अपने एक्स एकाउंट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.”
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “रद्द करना और फिर से दोबारा परीक्षा कराना एक तरफ है. जिम्मेदारी कौन तय करेगा? किसकी जिम्मेदारी है? 48 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका दिया। उनका इतना पैसा बर्बाद हुआ, समय बर्बाद हुआ एक तरह से उनका जीवन बर्बाद किया. उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कहां है बुलडोजर?”
इसे भी पढ़ें: निरस्त हुई यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा, 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के सीएम योगी ने दिए आदेश
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…